गंजेपन व बालों में खुश्की से है परेशान तो अपनाए बुजुर्गों की यह गरेलू तकनीक, 15 दिन में ही मिलेगा फायदा

गंजेपन व बालों में खुश्की से है परेशान तो अपनाए बुजुर्गों की यह गरेलू तकनीक, 15 दिन में ही मिलेगा फायदा
खेत खजाना : भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सुंदर व खूबसूरत बालों का होना एक अलग ही ट्रेंड है । बालों को लेकर प्रत्येक इंसान स्मार्ट दिखना पसंद करता है । लेकिन बालों में कई तरह की बीमारियाँ आने से लोगों की खूबसूरती छुप जाती है । बालों की झड़ने की समस्या, खुसकी व डेंड़रफ की समस्या अधिक देखने को मिलती है । इन समस्याओं से लड़ने के लिए इंसान महंगे से महंगे प्रॉडएक्ट व उपायों का प्रयोग करते है लेकिन फिर भी कोई आराम नहीं मिलता है ।
जैसा की आप सभी जानते है अपने बूढ़े-बुजुर्गों के जमाने मे ऐसा कोई भी प्रॉडएक्ट नहीं होता था जो बालों में लगाते थे फिर भी उनके बालों में चमक रहती थी । न तो उनके बाल झड़ते थे और न ही उनके बालों में कोई डेंड़रफ की समस्या आती थी । लेकिन आज दौर में नजर घूमा के देखो 10 से 15 साल के बच्चों के बाल सफेद मिल जायेगें । इसका सबसे बड़ा कारण है साबुन। बालों में हम नहाते समय अत्यधिक साबुन का प्रयोग करते है । जिसकी वजह से बालों में अधिक बीमारियाँ उत्पन्न होती है । लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह आता है की बालों मे ऐसा क्या लगाए जिससे हमे आराम मिल सके।
बड़े बुजुर्गों के अनुसार हमे नहाते समय अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए दही व लस्सी से अपने सिर को अच्छे से धोना चाहिए । बालों मे किसी तरह के क्लिनिक व साबुन का प्रयोग न करें। बाल झड़ने व डेंड़रफ जैसी बीमारी को खत्म करने के लिए आप नहाते समय दही व लस्सी का प्रयोग करें 15 दिन मे आपको इसका रिजल्ट मिल जाएगा।
नोट- नहाते समय दही व लस्सी के प्रयोग से आपको आराम नहीं मिलता है तो आप किसी डॉ से सलाह जरूर लें ।