कड़ाके की ठंड में फसलों मे यूरिया खाद छिड़कने का लगाया देसी जुगाड़, जुगाड़ देख किसानों का सनका माथा, दबके कर रहे है शेयर

कड़ाके की ठंड में फसलों मे यूरिया खाद छिड़कने का लगाया देसी जुगाड़, जुगाड़ देख किसानों का सनका माथा, दबके कर रहे है शेयर
X

कड़ाके की ठंड में फसलों मे यूरिया खाद छिड़कने का लगाया देसी जुगाड़, जुगाड़ देख किसानों का सनका माथा, दबके कर रहे है शेयर

खेत खजाना : सर्दी के मौसम में कड़कड़ाती ठंड में किसानों के लिए खेती करना बहुत ही मुश्किल हो गया है । अगर फसलों में ठंड की वजह से सही समय पर पानी या खाद न दिया जाए तो फसल में उत्पादन में भी कमी या जाएगी । इसलिए फसलों को सही समय पर बीज-खाद और पानी देना बहुत जरूरी है ।

इसलिए एक किसान ने अपना दिमाग लगाकर ठंड से बचने के लिए सबको हेरान कर दिया है । किसान को अपनी सरसों की फसल में पानी देते समय यूरिया खाद का छिड़काव करना था लेकिन ठंड की वजह से सरसों की फसल के अंदर जाने का मन नहीं कर रहा था तो उन्होंने यूरिया बेग को अपने पानी वाले खाल की मेड़ पर रख लिया और नीचे वाले हिस्से मे छोटा छेद कर उसमे एक पाइप लगा दी ।

जैसे जैसे खाल मे पानी बह रहा रहा है ठीक उसी तरह धीरे धीरे पाइप के माध्यम से खाद निकलर पानी गिर रही है । और वह पानी सरसों की फसल में दिया जा रहा है ।

किसानी ने इस जुगाड़ को हंसी मजाक में वीडियो बनाकर शेयर कर दिया जिसे देख हेरत में पड़ गए और वीडियो को जमकर वायरल कर रहे है ।

यहाँ देखे किसान का देसी जुगाड़ का वीडियो

Tags:
Next Story
Share it