बचे हुए गांवों में भी 2022 का बीमा क्लेम आना हुआ शुरू: इस गांव में आया 25 हजार रुपये प्रति एकड़, बाकी गांव का कब आएगा जाने पूरी डिटेल।

बचे हुए गांवों में भी 2022 का बीमा क्लेम आना हुआ शुरू: इस गांव में आया 25 हजार रुपये प्रति एकड़, बाकी गांव का कब आएगा जाने पूरी डिटेल।
X

बचे हुए गांवों में भी 2022 का बीमा क्लेम आना हुआ शुरू: इस गांव में आया 25 हजार रुपये प्रति एकड़, बाकी गांव का कब आएगा जाने पूरी डिटेल।

खेत खजाना, सिरसा। सिरसा के किसानों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है। बताया जा रहा है कि जिन किसानों का 2022 का बीमा क्लैम नही आया था उन किसानों का बीमा क्लैम आना शुरू हो गया है। खासकर सिरसा जिला के गांव खारिया के किसानों के खातों में बीमा आना शुरू हो गया है।

अधिक जानकारी के लिए आपकों बता दें कि बीते दिनों सिरसा जिला के 38 गांव के किसानों को बीमा क्लैम जारी करने की सुचना थी। जिसमें खारिया गांव का नाम लिस्ट में नही था। इसलिए खारिया गांव के साथ अन्य पड़ोसी गांव के किसानों की उम्मीद जाग उठी है कि उनका भी बीमा क्लैम जल्द ही आएगा।

जब इस मामले में खारिया गांव के किसानों से बातचीत की गई तो उन्होने बताया कि उनके खातों में 2022 का बीमा क्लैम आ गया है। इतना ही नही किसानों को इस बात की उम्मीद ही नही थी उनके खातों में बीमा क्लैम के इतने पैसे आ सकते है क्या। उन्होने बताया कि उनके खातें में प्रति एकड़ के हिसाब से लगभग 25 हजार रूपये का बीमा क्लैम आया है। जिससे वह बहुत खुश है।

हालांकि सिरसा उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने किसानो से धरना प्रर्दशन खत्म करने व नारायण खेड़ा में टंकी पर चढे किसानों को नीचे उतरने की अपील करते हुए कहा कि 30 अगस्त तक किसानों के खातों में बीमा क्लैम भेज दिया जाएगा। इस आश्वाशन को मानते हुए किसानों ने भावदीन टोल प्लाजा का रास्ता खोल दिया और नारायण खेड़ा में टंकी पर चढे किसानों को नीचे उतारा गया।

किसानों के लिए खुशी की बात यह कि धरना प्रदर्शन खत्म होते ही अगले दिन ही 2022 का बीमा क्लेम आना शुरू हो गया। जबकि खारिया गांव के किसानों को 25 हजार रुपए के करीब बीमा क्लेम मिला है। जिससे किसानों में खुशी की लहर है

Tags:
Next Story
Share it