सरसों खरीद का आंकड़ा 3.52 लाख क्विंटल पार किसानों के खातों में डाले 76.58 करोड़ रुपये

उठान धीमा होने से बढ़ेंगी किसानों की मुश्किलें, इस सप्ताह में जोर पकड़ेगी गेहूं की आवक

सरसों खरीद का आंकड़ा 3.52 लाख क्विंटल पार किसानों के खातों में डाले 76.58 करोड़ रुपये
X

सिरसा मंडियों में गेहूं की आवक भी इस सप्ताह जोर पकड़ेगी। वहीं सरसों खरीद का आंकड़ा 3 लाख 52 हजार 151 क्विंटल तक पहुंच चुका है। गेहूं की आवक शुरू होने वाली है।

जिससे मंडियों में जाम की स्थिति पैदा होगी जिसमें करीब सवा 3 लाख क्विंटल सरसों किसानों ने एमएसपी पर बेची है। जबकि प्राइवेट खरीद का दायरा 41702 क्विंटल में सिमटा है। लेकिन खरीद केंद्रों में उठान की धीमी प्रक्रिया से किसानों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

40 फीसदी उठान सिरे चढ़ पाया है, उधर गेहूं की आवक शुरू होने वाली है। जिससे मंडियों में जाम की स्थिति पैदा होगी और किसानों को गेहूं उतारने में समस्या आएगी। उठान में लाई जाएगी तेजी हैफेड में जिला एडीएम जोगिंद्र सिंह ने बताया कि किसानों के खातों में भुगतान जारी है।

कुछ राशि 79.15 करोड़ रुपये बनते थे, जिसमें 76.58 करोड़ रुपये रिलीज हो चुके हैं। खरीद केंद्रों में सरसों उठान की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। गेहूं से पहले सरसों को उठाया जाएगा। ठेकेदारों को गाड़ियों की तादाद बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Tags:
Next Story
Share it