किसान भवन के सामने बने दोनों शेड के नीचे होगी सरसों की खरीद

ट्रकों में भरकर आ रही सरसों की सूचना पर मंडी पहुंचे एसडीएम, अधिकारियों को दिए सख्ती के आदेश

किसान भवन के सामने बने दोनों शेड के नीचे होगी सरसों की खरीद
X

सिरसा राजस्थान और मध्यप्रदेश से ट्रकों में भरकर सिरसा मंडी में बेचने के लिए आ रही सस्सों के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। एसडीएम राजेंद्र कुमार के संज्ञान में मामला आते ही वे सुबह 10 बजे सिरसा अनाजमंडी में पहुंच गए थे। उन्होंने मंडी में जांच की और खड़े ट्रकों की भी तलाशी भी ली। मार्केट कमेटी के कर्मचारी अधिकारी उनसे पहले ही मंडी का चक्कर लगाकर सभी को अलर्ट कर गए थे। ऐसे में एसडीएम के सामने ट्रक में भरी सरसों तो नहीं आई मगर हरीश नामक फर्म पर 125 क्विंटल सरसों मिली।

जो बाहर से खरीदकर लाई हुई थी। उसकी मार्केट फिश नहीं दी हुई थी कमेंटी ने उस्स्को नोटिस देते हुए 1500 रुपये जुर्माना लगाते हुए मार्केट फीस भरवाई है। इधर मार्केट कमेटी के अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी को देखकर एसडीएम ने उनको कड़ी फटकार लगाई। एसडीएम ने मार्केट कमेटी के अधिकारियो से जवाब तलबी करते हुए पूछा कि आपकी क्या निगरानी है जब ट्रक भरकर मंडी में आ रहे हैं। आप टोकन काटकर सरसों खरीद रहे हैं। इस पर मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने कहा कि ऐसा हमारे संज्ञान में नहीं है। हम तो पोर्टल के हिसाब से टोकन काट रहे हैं।

खरीद के लिए हेंडलिंग एजेंट हैफेड के हैं। उन्हें सब पता है कि कौनसे टोकन काट रहे हो या नहीं। आज के बाद मंडी कोई ट्रक या ट्राली में आई व्यापारी की सरसों के टोकन कटे तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद एसडीएम ने मार्केट कमेटी सचिव को आदेश दिए कि जो भी सरसों किसान लेकर आता है बाकायदा उसकी जांच होनी चाहिए। कौन किसान है, कौन लेकर आया है। अपनी आंखों के सामने ढेरियां लगवाओ। किसी को मनमर्जी से सरसों मत - उतारने दो। सुबह शाम मंडी में चैकिंग होनी - चाहिए। सरकार के नियम मुताबिक मंडी में - केवल किसान की सरसों सरकारी रेट में - बिकनी चाहिए। एसडीएम ने मंडी में लगी - सरसों की बड़ी ढेरियों का ब्यौरा भी मांगा

Tags:
Next Story
Share it