स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट और पपीते की खेती पर बंपर सब्सिडी पाने का मौका, यहां आवेदन करें किसान

सरकार ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीते की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही है. इसके लिए किसान बिहार उद्यानिकी विभाग के पोर्टल horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट और पपीते की खेती पर बंपर सब्सिडी पाने का मौका, यहां आवेदन करें किसान
X

कम लागत में बढ़िया मुनाफे के चलते देशभर में पिछले कुछ सालों से बागवानी फसलों की लोकप्रियता किसानों के बीच बढ़ी है| इसी वजह से सब्सिडी योजनाओं की मदद से सरकार भी किसानों को बागवानी फसलों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है| इसी कड़ी में बिहार सरकार ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीते की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही है|

ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी

राज्य सरकार के बागवानी विभाग के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर किए गए ट्वीट के मुताबिक किसानों को ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी| सरकार की तरफ से ड्रैगन फ्रूट की खेती की ईकाई लागत 1 लाख 25 हजार रुपये रखा गया है| ऐसे में 40 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर किसानों को कुल 50 हजार रुपये तक मिलेंगे| वहीं, स्ट्रॉबेरी की खेती की ईकाई लागत भी 1 लाख 25 हजार रुपये ही रखी गई है| 40 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर किसानों को इस फसल पर भी 50 हजार रुपये दिए जाएंगे|

सम्बंधित ख़बरें

पपीते की खेती पर 75 प्रतिशत की सब्सिडी

बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत पपीते की खेती पर कम से कम एक हेक्टेयर खेत में पपीता की फसल लगाने पर 60,000 रुपये की लागत के आधार पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है| सरकार ने एक हेक्टेयर खेत पर पपीता लगाने पर 60,000 रुपए का खर्च तय किया है| 75 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को पपीते की खेती पर सरकार की तरफ से 45 हजार रुपये दिए जाएंगे|

यहां करें आवेदन

अगर आप बिहार के किसान हैं और ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीता की खेती पर सब्सिडी लेना चाहते हैं तो बिहार उद्यानिकी विभाग के पोर्टल horticulture|bihar|gov|in के लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| वहीं इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी जिले के सहायक निदेशक, उद्यान भी विजिट कर सकते हैं| किसानों के खाते में अनुदानित राशि सत्यापन के बाद डीबीटी माध्यम से भेज दी जाएगी|

Tags:
Next Story
Share it