पटवारी की मनमानी: किसान ने खेत में बोई गेहूं, गिरदावरी में दिखाई सरसों

पटवारी की मनमानी: किसान ने खेत में बोई गेहूं, गिरदावरी में दिखाई सरसों
X

जाखड़ांवाली किसान पिछले कई दिनों से पोर्टल में दिक्कत आने से परेशानी झेल रहे हैं, मगर नया मामला पटवारी की लापरवाही का है। किसान जयमलराम जाट ने अपनी कृषि भूमि चक 15-एसपीडी में 15 बीघा जमीन में से 1 बीघा हरा चारा, 7 बीघा में गेहूं व 7 बीघा में सरसों की बिजाई की हुई है, मगर पटवारी ने मनमर्जी से 15 बीघा भूमि में सरसों की बिजाई होना गिरदावरी में अंकित कर दिया।

किसान ने अब गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन गिरदावरी निकलवाई तो पूरे खेत मे सरसों ही दिखा रहा है। इससे किसानnसमर्थन मूल्य पर गेहूं नहीं बेच सकेगा।

अगर बाहर बेचान करेगा तो 7 बीघा की करीब 84 क्विंटल गेहूं में दस हजार रुपए से ज्यादा नुकसान झेलना पड़ेगा। बता दें, पूर्व में सूरतगढ़ के पूर्व विधायक रामप्रताप कासनियां के खेत की भी फर्जी गिरदावरी कर दी गई थी। किसान जयमलराम जाट ने सरकार से लापरवाह पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सरपंच प्रतिनिधि संजय गोदारा ने भी कहा कि गिरदावरी की गड़बड़ के कारण किसान परेशान है। लापरवाह पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

Tags:
Next Story
Share it