सब्जी और फलों का करवाओ बीमा, पाला जमने से नुकसान हुआ तो मिलेगा क्लेम
Pradhan Mantri Fasal Bima
आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसके लिए मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान जारी किया हुआ है। जिसके अनुसार जिले में शीतलहर चलने के साथ पाला पडने की संभावना रहेगी। ऐसे में बागवानी फसल के काश्तकारों के लिए बागवानो विभाग ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि ये ये किसान अपनी बागवानी फसलों को पाले व शीतलहर से बचाने के यथासंभव उपाय करें।
बीमा करवाने वाले किसानों का पाला जमने से हुए नुकसान की भी भरपाई मिलेगी। यहीं जिन किसानों ने नये बाग लगाए हुए हैं उन पौधों को पराली इत्यादि से ढके व नियमित सिंचाई करते रहें। सब्जी उत्पादक किसान लो टनल बनाते हुए सरकार से 50 प्रतिशत तक अनुदान ले सकते हैं।
इन फसलों का किसान करवाए वीमा पाला जमने से खराव हुई तो मिलेगा मुआवजा किसान मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। इस योजना के तहत सब्जियों की 14 फसलें शामिल की हुई है।
जिसमें टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, मटर, गाजर, भिंडी, घिया, करेला, बैंगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, मूली व फल की 5 फसलें जैसे आम, किन्नु, बेर, अमरूद, लीची व मसाले की 2 फसलें जैसे हल्दी व लहसुन को शामिल किया गया है। इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे कि ओलावृष्टि, तापमान, पाला, बाढ़, बादल फटना, नहर व डैम का टूटना, जलभराव, आंधी, तुफान व आग से होने वाले नुकसान की भरपाई के जाती है। ऐसे में जिन किसानों की फसल पाला जमने से खराब होगी। उन किसानों को मुआवजा मिलेगा