दुखद तस्वीर । एक बार किसानों के अरमान ट्राली में लदे, वायरल वीडिओ देख आपके भी फूल जाएंगे हाथ-पांव

दुखद तस्वीर । एक बार किसानों के अरमान ट्राली में लदे, वायरल वीडिओ देख आपके भी फूल जाएंगे हाथ-पांव
X

दुखद तस्वीर । एक बार किसानों के अरमान ट्राली में लदे, वायरल वीडिओ देख आपके भी फूल जाएंगे हाथ-पांव

खेत खजाना: इस बार कपास की फसल को लेकर किसानों की दिवाली फीकी पड़ने वाली है । फीकी तो पड़नी थी क्यूंकी किसान का खून चूसने वाली कंपनियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है । एक तरफ बाढ़ का कहर तो दूसरी तरफ कपास की फसल में गुलाबी सूँडी का कहर इतना ही नहीं किसान की कमर तोड़ने में सबसे ज्यादा सहयोग उन बीज कंपनियों का है जिन्होंने अपने घर भरने के लिए किसानों को नकली बीज परोसा। आज उन किसानों के अरमान ट्रैक्टर ट्रॉली में लाद कर जा रहे है ।


पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किसान गुलाबी सूँडी के चपेट आकर अपनी कपास की फसल की बिना चुगाई कर ट्रैक्टर ट्रॉली मे डालकर घर लेकर या रहे है । ताकि सर्दी आने वाली है और लकड़ियों को बालन के रूप में जलाने के काम लिया जा सके।

यह वीडियो देख आपका भी दिल झकझोर हो उठेगा और कहने का मन करेगा की भगवान यह समय किसी भी किसान को न दिखाए । तो आइए आप भी देखिए वीडियो ......


Tags:
Next Story
Share it