Success Farmer : इस किसान ने बेचे 25 हजार क्रेट टमाटर, 60 दिन में कमाए डेढ़ करोड़, आधुनिक खेती को दिया बढ़ावा

Success Farmer : इस किसान ने बेचे 25 हजार क्रेट टमाटर, 60 दिन में कमाए डेढ़ करोड़, आधुनिक खेती को दिया बढ़ावा
X

Success Farmer : इस किसान ने बेचे 25 हजार क्रेट टमाटर, 60 दिन में कमाए डेढ़ करोड़, आधुनिक खेती को दिया बढ़ावा

Success Farmer : खेत खजाना, किसान के द्वारा जब खेती को नई सोच और नई तकनीक के साथ अपनाया जाता है, तो यह न केवल उपजाऊ बनती है बल्कि किसानों के लिए आर्थिक रूप से अधिक बढ़ावा देती है । किसान आर्थिक रूप से मजबूत होता है। ऐसी ही एक उदाहरण मध्य प्रदेश के एक किसान ने कर दिखाया है । हम बात कर रहे यही भोपाल निवासी किसान माधव की, जिन्होंने परंपरागत खेती को छोड़कर टमाटर की खेती को अपनाया है ।

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें की किसान माधव मूल रूप से झज्जर के गोच्छी गांव के रहने वाले है । उन्होंने जनवरी 2024 से मार्च के पहले सप्ताह में लगभग 25 हजार क्रेट टमाटर को बेचा था जिससे किसान माधव को डेढ़ करोड़ रुपये की शानदार कमाई हुई थी । किसान माधव ने बताया की उन्होंने अब तक 2 करोड़ रुपयों का टमाटर बेच दिया है और वह अप्रेल महीने तक 3 करोड़ के टमाटर बेच देंगे । यानि की लगभग 5 करोड़ के आसपास टमाटर की बिक्री का अनुमान लगाया है ।

माधव ने अपने खेती के माध्यम से अपना जुनून और अनुभव को दर्शाते हुए बताया कि कैसे उन्होंने परंपरागत खेती को छोड़ कर आधुनिक खेती को अपनाया है । उन्होंने बताया की वह पहले धान, गेंहू जैसी फसलों की खेती किया करते थे लेकिन उसमे इतना मार्जन नहीं मिलता था लेकिन अब आधिनिक टमाटर की खेती को अपनाया है । जिससे उनकी किस्मत बदल गई है।

Tags:
Next Story
Share it