कृषि समाचार

केंद्र सरकार ने इम्पोर्ट पर बढ़ाई कस्टम ड्यूटी, रिफाइंड 130 और सरसों का तेल 150 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचा

The central government increased the custom duty on import, refined oil reached 130 and mustard oil reached 150 rupees per liter

सरकार की तरफ से सोयाबीन रिफाइंड के आयात पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने और सरसों की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से 15-20 रुपए प्रति लीटर तक के भाव में तेजी आई है। इसका असर आम आदमी की जेब पर भार पड़ने लगा है।

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में क्रूड व रिफाइंड पाम ऑयल, सोयाबीन और सन फ्लावर सीड ऑयल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी लगा दी है। अभी तक इनके आयात पर कोई शुल्क नहीं लग रहा था। अब उसे बढ़ाकर 20 फीसदी किया गया है। साथ ही सरसों की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सीधा असर खाद्य तेलों सोयाबीन व सरसों तेल पर दिखाई दे रहा है। पिछले चार दिन में ही खुदरा बाजार में सोयाबीन रिफाइंड ऑइल में 15 रुपए प्रति लीटर और सरसों में 20 रुपए प्रति लीटर की तेजी आई है।

खुदरा में पहले सोयाबीन रिफाइंड तेल 110 रुपए लीटर था। अब बढ़कर 25 रुपए लीटर हो गया। इसी तरह सरसों कच्ची घाणी का तेल 135 रुपए लीटर से बढ़कर 150 से 160 रुपए लीटर पहुंच गया है। थोक विक्रेता राजेन्द्र यादव के मुताबिक सोयाबीन व अन्य खाद्य तेलों पर 20 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगाने से खाद्य तेलों में तेजी आई है। जिले में दो तिहाई सोयाबीन तेल का उपयोग होने से सोयाबीन के भाव बढ़ने के बाद लोग सरसों के तेल की तरफ रुझान करने से सरसों के तेल में भी तेजी आई है। थोक में सोयाबीन में 7 रुपए और सरसों में 5 रुपए लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

सरसों के भाव का असर तेलों पर पड़ेगा

दरअसल, सोयाबीन पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने और सरसों की कीमतों में बढ़ोतरी से सोयाबीन व सरसों के तेल की कीमतों में तेजी आई है। अगले महीने से त्योहारी सीजन शुरू होने वाली है। नवरात्र, दशहरा और दीपावली आएगी। इसके बाद शादियों का सीजन है। यानी खाद्य तेलों की खपत बनी रहेगी। इस कारण खाद्य तेलों की डिमांड अधिक रहने पर भावों में तेजी की संभावना है। प्रदेश में सरसों की खेती होती है। अभी सरसों की नई फसल आने में आठ महीने बाकी है। ऐसे में सरसों के भाव बढ़ने का असर खाद्य तेलों पर पड़ने वाला है।

5 दिन में ₹500 बढ़ गए सरसों के दाम
सरसों के भावों में पिछले पांच दिन में ही 500 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है। 11 सितंबर को जंक्शन मंडी में सरसों के भाव 5400 रुपए क्विंटल थे। बुधवार को 5900 रुपए क्विंटल हो गए। सरसों के भावों में तेजी का असर तेल की कीमतों पर पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button