बारिश से खिले किसानों के चेहरे, बरसात ना होने पर रुकी फसलों की बुवाई हुई शुरू, मिली गर्मी से निजात

बारिश से खिले किसानों के चेहरे, बरसात ना होने पर रुकी फसलों की बुवाई हुई शुरू, मिली गर्मी से निजात
X

बारिश से खिले किसानों के चेहरे, बरसात ना होने पर रुकी फसलों की बुवाई हुई शुरू, मिली गर्मी से निजात

खेत खजाना। सिरसा, जून महीने के दौरान हरियाणा के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही थी. कुछ जिलों में पारा तो 45 डिग्री के पार चला गया था. देह झुलसाती गर्मी से परेशान लोगों के लिए जुलाई का महीना अच्छी खबर लेकर आया है. हरियाणा के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में बढ़िया बारिश दर्ज की गई है. सिरसा जिले में मॉनसून की पहली बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है. अच्छी बारिश नहीं होने के चलते किसानों की बुवाई रुकी पड़ी थी. ऐसे में अब बरसात में किसानों ने अपनी फसल की बुवाई-रोपाई शुरू कर दी है.


एसडीएम ज्योति मौर्य मामला, आलोक के पिता का झलका दर्द, बहू पर जड़े गंभीर आरोप

किसानों के लिए राहत

झुलसती गर्मी के बीच बारिश ना होने के कारण किसानों की फसलों की बुवाई रुकी हुई थी. इस बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. रुकी हुई फसलों की बुवाई शुरू हो गई है. बता दें कि साल 2022 में बारिश में देरी के चलते किसानों को अपनी फसल की बुवाई देर से करनी पड़ी. इसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ था. इस दौरान फसल पर कई तरह के रोगों का प्रकोप भी दिखने को मिला था.


Sunroof In Alto: मार्केट में आई सनरूफ वाली मारुति ऑल्टो, लोगों की लगी भीड़, देखें फीचर्स व माइलेज

Tags:
Next Story
Share it