किसान ने चोरी छुपे खेत में रोपा धान, तो पहुंच गई कृषि विभाग की टीम, ट्रैक्टर से नष्ट की फसल, जानिए क्यों किया अधिकारियों ने किसान का इतना बड़ा नुकसान

15 जून से पहले अगर कोई किसान धान रोपाई करता देखा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सकती है और जुर्माना भी तय किया गया है लेकिन कई ऐसे किसान हैं जो मजबूरी मे अपने खेतों में धान रोपाई का कार्य शुरू किए हुए हैं

किसान ने चोरी छुपे खेत में रोपा धान, तो पहुंच गई कृषि विभाग की टीम, ट्रैक्टर से नष्ट की फसल, जानिए क्यों किया अधिकारियों ने किसान का इतना बड़ा नुकसान
X

खेतखाजाना

किसान ने चोरी छुपे खेत में रोपा धान, तो पहुंच गई कृषि विभाग की टीम, ट्रैक्टर से नष्ट की फसल, जानिए क्यों किया अधिकारियों ने किसान का इतना बड़ा नुकसान

आजकल धान रोपाई का सीजन चल रहा है ऐसे में किसान अपने खेतों में धान लगवाने के लिए उतावले हो रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा पानी की कमी के चलते धान की रोपाई को इस समय रोक दिया है क्योंकि 15 जून से पहले अगर कोई किसान धान रोपाई करता देखा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सकती है और जुर्माना भी तय किया गया है लेकिन कई ऐसे किसान हैं जो मजबूरी मे अपने खेतों में धान रोपाई का कार्य शुरू किए हुए हैं ऐसा ही एक किसान है कपूरथला का जिसने किसी मजबूरी के चलते 15 जून से पहले अपने खेतों में धान रोपाई का काम शुरू कर दिया लेकिन कृषि विभाग की टीम द्वारा उसकी सारी फसल नष्ट कर दी गई. आइए जानते हैं इसकी वजह...





पंजाब के कपूरथला जिले का एक किसान जिसका नाम सुरेंद्र सिंह है यह कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक के माछीजोआ गांव का रहने वाला है. उसने समय से पहले अपने खेत में धान रोपाई का कार्य शुरू किया हुआ था. लेकिन इसकी जानकारी कृषि विभाग को पहुंच गई जिसके चलते कृषि अधिकारियों ने ट्रैक्टर लेकर समेत टीम किसान सुरेंद्र सिंह के खेत में पहुंच गए जहां किसान ने धान रोपाई का कार्य शुरू किया हुआ था. कृषि विभाग की टीम ने ट्रैक्टर से सारी फसल को नष्ट कर दिया।

वहीं किसान सुरिंदर सिंह अपनी मजबूरी का हवाला देते हुए बताते हैं कि मजदूरों की कमी के कारण वह समय से पहले धान लगाने को विवश थे. उन्होंने अपील की कि सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में जल्द धान लगाने की अनुमति दी जाए.

धान रोपाई की तारीखें तय

बता दें कि पंजाब सरकार ने पूरे राज्य को 4 जोन में बांटते हुए धान बुवाई के लिए अलग-अलग तारीखें तय की है. इसके अनुसार 10 जून को बार्डर पार की जमीन पर धान लगाई जाएगी. वहीं फिरोजपुर, फरदीकोट, पठानकोट, श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर, तरनतारन जिलों में 16 जून से धान की रोपाई शुरू होगी.

Tags:
Next Story
Share it