यूपी में अनोखी चोरी : यहां एंबुलेंस मरीज नहीं...तमंचा, कारतूस, गैस कटर, आटो मोबाइल, इलेक्ट्रानिक सामान लेकर घूमती है, पुलिस को ऐसे लगी भनक

यूपी में अनोखी चोरी : यहां एंबुलेंस मरीज नहीं...तमंचा, कारतूस, गैस कटर, आटो मोबाइल, इलेक्ट्रानिक सामान लेकर घूमती है, पुलिस को ऐसे लगी भनक
X

यूपी में अनोखी चोरी : यहां एंबुलेंस मरीज नहीं...तमंचा, कारतूस, गैस कटर, आटो मोबाइल, इलेक्ट्रानिक सामान लेकर घूमती है, पुलिस को ऐसे लगी भनक

खेत खजाना : लखनऊ में एक अनोखा चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें पांच लोग एंबुलेंस में हूटर बजाते हुए दुकानों के शटर और ताले काटकर चोरी करते थे। पुलिस ने इन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे दो तमंचा, चार कारतूस, भारी मात्रा में आटो मोबाइल, इलेक्ट्रानिक की दुकान से चोरी के सामान की बरामदगी की है।

खेत खजाना : पुलिस के मुताबिक, आरोपितों ने एंबुलेंस का इस्तेमाल करके चोरी करने का एक नया तरीका अपनाया था। वे एंबुलेंस में हूटर बजाते हुए देर रात दुकानों के पास पहुंचते थे। फिर उनमें से एक आरोपित मरीज का रोल अदा करता था और एंबुलेंस में लेट जाता था। बाकी आरोपित दुकानों के शटर और ताले को गैस कटर से काटकर चोरी करते थे। यदि रास्ते में पुलिस की चेकिंग मिलती तो वे एंबुलेंस के अंदर छिप जाते थे।

चेकिंग पर फंसे आरोपित

इस गिरोह का पर्दाफाश मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र की क्राइम ब्रांच टीम ने किया। टीम सीतापुर रोड पर चेकिंग कर रही थी, जब उन्हें एक एंबुलेंस के बारे में सूचना मिली। सूचना के मुताबिक, एंबुलेंस में कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को रोका और तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को दो तमंचा, चार कारतूस, गैस कटर, आटो मोबाइल, इलेक्ट्रानिक की दुकान से चोरी के सामान मिले। एंबुलेंस में लेटे हुए एक आरोपित को भी पकड़ा गया।

आरोपितों की पहचान

पुलिस ने आरोपितों की पहचान बताई है। आरोपित महिगवां निवासी सुशील कुमार, आजादनगर निवासी सैफ अली, सीतापुर मोतीपुर निवासी सचिन, महमूदाबाद निवासी मनीष कुमार और मड़ियांव निवासी मो. साजिद हैं। इनमें से सुशील पेशे से इलेक्ट्रीशियन, साजिद एंबुलेंस चालक, सचिन व मनीष वेल्डिंग की दुकान में काम करते थे। पुलिस ने इन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:
Next Story
Share it