11 जोईयावाली में ही रुका घग्घर का पानी
जैतसर पिछले तीन-चार दिन से 22 जीबी के किसान घग्घर में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पानी की मात्रा कम होने के कारण पानी गांव 11 जोईयावाली के पास ही रुक गया है।
घग्घर नियंत्रण कक्ष के कनिष्ठ अभियंता भंवर बाजडोलिया ने बताया कि घग्घर नदी के नाली बैड में नाममात्र 200 क्यूसेक पानी की आपूर्ति हो रही है। पानी अब रुक गया है। गांव 11 जोईयावाली के पास पानी ठहरने के बाद अब आगे पानी जाने की संभावना नहीं रही है। 11 जोईयावाली के किसानों ने बताया कि पानी एक दिन आधा किलोमीटर आगे बढ़ा था, मगर अब ठहर गया है।
हालांकि 5 जीबी, 6 जीबी, 9 जीबी, 12 जीबी व 11 जोईयावाली के किसान रुके हुए पानी को उठाकर धान के खेतों में लगा रहे हैं। 22 जीबी के किसानों ने बताया कि उनके खेतों से कुछ दूर पहले ही पानी ठहर गया है।
वहीं अनूपगढ़ व श्रीविजयनगर क्षेत्र के किसानों ने इस संबंध में रविवार को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी से श्रीगंगानगर में मुलाकात कर घग्घर के पानी को अनूपगढ़ पहुंचाने की मांग की।