सरसों की तुड़ी (भूसा) का क्या भाव है ? भूसा के भाव पहुंचे 5700 के करीब ? जाने क्या कहते है व्यापारी ?

सरसों की तुड़ी (भूसा) का क्या भाव है ? भूसा के भाव पहुंचे 5700 के करीब ? जाने क्या कहते है व्यापारी ?
X

सरसों की तुड़ी (भूसा) का क्या भाव है ? भूसा के भाव पहुंचे 5700 के करीब ? जाने क्या कहते है व्यापारी ?

खेत खजाना : किसान भाइयों फिलहाल सरसों की फसल अंतिम पड़ाव में चल रही है । कुछ हिस्सों में किसानों ने सरसों की कटाई कर हार्वेस्टिंग कर ली है तो कुछ क्षेत्रों में सरसों की कटाई चल रही है । हरियाणा के कुछ हिस्सों में अभी सरसों की कटाई होने वाली है । ऐसे में सरसों निकालने के बाद जो तुड़ी (भूसा) निकलता है उसका क्या भाव चल रहा है ? क्या इस भाव में भूसा बेच देना चाहिए ? आज के इस लेख में हम जनेगे सरसों की तुड़ी के भाव

किसान भाइयों जैसा की आप सभी जानते ही है की सरसों का भूसा खाद के लिए बहुत बढ़िया और सर्वोतम माना जाता है । किसानों का कहना की किसान अगर सरसों की तुड़ी को खेत में ही खाद के रूप में डाल दें तो किसानों को नरमा, कपास की फसल में काफी ज्यादा फायदा मिलता है । सरसों के भूसे से नरमा उत्पादन में वृद्धि होती है । किसानों का कहना है की सरसों का भूसा अन्य खाद से ज्यादा लाभदायक होती है इसलिए किसानों को सरसों की तुड़ी को अपने खेत मे ही छिड़क देना चाहिए ।

क्या है भूसा का भाव ?

किसान भाइयों सरसों की तुड़ी का भाव की बात करें तो अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग है । जैसे जेसलमेर राजस्थान की बात करें तो वहाँ पर 600 रुपये प्रति बीघा के हिसाब से बिक रहा है । वहीं गंगागढ़ में सरसों का भूसा 3500 रुपये बीघा निकल रहा है । वहीं अगरोहा में यही भूसा 6500 रुपये प्रति एकड़ तक पहुँच गया है । वहीं भादरा के अजित पूरा में 1700-2000 रुपये प्रति बीघा सरसों का भूसा बिक रहा है । ऑल ओवर देखा जाए तो अनुमानित 2200 से 3000 रुपये प्रति बीघा सरसों के भूसा का रेट चल रहा है ।

आपके यहाँ क्या सरसों का भाव क्या चल रहा है । हमे कमेन्ट कर जरूर बताए

Tags:
Next Story
Share it