मार्केट में देसी कपास शक्ति वर्धक का बीज KR-64 कब आएगा ? बीज को लेकर किसान हुए चिंतित

मार्केट में देसी कपास शक्ति वर्धक का बीज KR-64 कब आएगा ? बीज को लेकर किसान हुए चिंतित
X

मार्केट में देसी कपास शक्ति वर्धक का बीज KR-64 कब आएगा ? बीज को लेकर किसान हुए चिंतित

खेत खजाना : नई दिल्ली, किसान भाइयों फिलहाल मार्च का महिना चल रहा है ऐसे में अप्रेल महीने में देसी कपास बुआई का सीजन शुरू हो जाएगा । इसके लिए किसानों को देसी कपास के बीजों को लेकर परेशानी देखने को मिल रही है । किसान अभी से ही देसी कपास के बीजों को लेकर मार्केट में जांच पड़ताल कर रहे है की मार्केट में देसी कपास का बीज आया है या नहीं ।

किसान भाइयों जैसा की आप सभी को पता है पिछली साल 2023 में शक्ति वर्धक के KR-64 बीज को लेकर काफी मारा मारी हुई थी । मार्केट में समय बीज न आने की वजह से किसानों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ा था। लेकिन किसानों को सही समय पर बीज नहीं मिल था जिसकी वजह कपास की फसल की बुआई में देरी हुई थी । बहुत से किसानों ने KR-64 की बजाए देसी बिनोलो का प्रयोग किया था । इस समस्या को लेकर किसान काफी परेशान है की इस बार समय किसानों को देसी कपास का बीज मिलेगा या नहीं ।

कब आएगा देसी कपास KR-64 का बीज ?

किसान भाइयों अभि तक देसी कपास का बीज मार्केट में नहीं आया है । सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिल रही की 20 मार्च से लेकर 7 अप्रेल तक KR-64 का पहला स्लॉट मार्केट में आ जाएगा । लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से कोई अधकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है । जैसे ही आधिकारिक पुष्टि होगी किसानों को तुरंत प्रभाव से इसकी जानकारी दे दी जाएगी । इसके लिए किसान खेत खजाना वेब पोर्टल से जुड़े रहे ।

Tags:
Next Story
Share it