HARYANA WEATHER : हरियाणा में जानिए कब आएगी झमाझम बारिश, देखें मौसम भविष्यवाणी

Update: 2023-01-06 16:12 GMT

HARYANA WEATHER

Haryana Rain Alert: हरियाणा में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है और बारिश का इंतजार कर रहे लोगों की मन इच्छा पूरी हो सकती है। दरअसल 10 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ राज्य में सक्रिय हो जाएगा जिसके बाद कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

हरियाणा राज्य में  पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम कल 7 जनवरी दोपहर बाद से 9 जनवरी तक मौसम परिवर्तनशील तथा बीच- बीच में  आंशिक बादलवाई रहने की संभावना है तथा हवा में बदलाव उत्तर पश्चिमी से पुरवाई होने की संभावना है जिससे वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने की संभावना है।

Haryana Rain Alert

इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट बने रहने तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है परंतु 10 जनवरी को मौसम आमतौर पर खुश्क रहने तथा उत्तरी व उत्तरपश्चिमी शीत हवाए चलने से रात्रि तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है परंतु इसके बाद 11जनवरी को एक ओर पश्चिमी विक्षोभ आने से राज्य के मौसम में फिर से बदलाव संभावित।

Tags:    

Similar News