अगर अपनी गेहूं की फसल को आगजनी से बचाना है तो आज से कर लें ये जरूरी काम

Update: 2023-03-16 07:18 GMT

अगर अपनी गेहूं की फसल को आगजनी से बचाना है तो आज से कर लें ये जरूरी काम

खेत खजाना। रबी फसलों की लावणी का समय आ गया है। किसान किसान फिलहाल सरसों की कटाई में लगें हुए है। अगर बात की जाए मौसम की तो मौसम में बदलाव के साथ साथ गर्मी का असर बढता जा रहा है। गेंहू कटाई का समय भी नजदीक आ रहा है। ऐसे में हर बार देखा जाता है कि किसान की गेंहू फसल आगजनी के चपेट में आने से नष्ट हो गई या खेत में लगें ट्रासफार्मर या बिजली के पोल से शोर्टशर्किट होने से गेंहू की फसल आग में जलकर बर्बाद हो गई। लेकिन इस बार थोड़ी सावधानी के चलते गेंहू कि फसल को बचाना है। तो आइये जानते है क्या है समाधान।

जैसा की आप सभी जानते है कि रबी की फसलें अगले 15 से 20 दिन में पक कर बिल्कुल तैयार हो जाएंगी। इसलिए अपने.अपने खेतों पर लगे ट्रांसफार्मर के आसपास लगभग 10.10 फिट तक सफाई व्यवस्था कर दें ताकि किसी भी प्रकार से इलेक्ट्रिसिटी फॉल्ट होने पर बिजली के तारों निकलने वाली चिंगारी से आपकी खड़ी फसल को कोई नुकसान ना पहुंचे।

Tags:    

Similar News