किसानों को गेहूं पर मप्र सरकार समर्थन मूल्य बढ़ा कर किसानों को बड़ी राहत दी

Update: 2024-03-16 17:24 GMT

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. दरसअल, एमपी सरकार ने गेंहू का समर्थन मूल्य बढ़ा कर किसानों को बड़ी राहत दी है, इससे अब किसानों को 125 रुपए का बोनस मिलेगा. यानी गेंहू का समर्थन मूल्य जो अभी एमएसपी- 2275 रुपए हैं, उसे 125 बढ़ाकर 2400 रुपए कर दिया जायेगा। गौरतलब है कि हाल ही में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें मप्र सरकार ने किसानों के हित में यह फैसला लिया है.

इससे प्रदेश के लाखों किसानों को इसका लाभ और राहत मिलेगी. इस फैसले से किसानों के चेहरे पर खुशी की साफ झलक दिखाई दे रही है. बता दे कि एमपी कैबिनेट में पास हुए इस प्रस्ताव में गेहूं का समर्थन मूल्य में खरीदी 30 हजार करोड़ का प्रावधान भी किया गया है।

30 हजार करोड़ का बजट पास

किसानों को खाद वितरण के लिए सहकारी संस्थाओं को नोडल एजेंसी बनाया गया। साथ ही समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 30 हजार करोड़ के बजट को अनुमति दी गई है। इसके अलावा सरकार की ओर से यह भी कहा, कि एमएसपी बढ़ाने के साथ ही किसानों को बोनस दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News