फसल कटाई प्रयोगों का निरीक्षण Observation of harvesting experiments

Update: 2024-03-27 08:47 GMT

कलक्टर द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंस में प्रदत निर्देशों के क्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत आयोजित फसल कटाई प्रयोग के अन्तर्गत पटवार मंडल सोनड़ी के राजस्व ग्राम चक राजासर में सरसों फसल, पटवार मंडल सोनड़ी के राजस्व ग्राम चक मेघसिंहपुरा में चना फसल के लिए आयोजित फसल कटाई प्रयोगों का निरीक्षण सहायक निदेशक कृषि विस्तार रामप्रताप गोदारा के साथ कृषि अधिकारी राकेश कुमार, सहायक कृषि अधिकारी सत्यनारायण व कृषि अन्वेषक सुनील कुमार ने किया।

मौके पर प्राथमिक कार्यकर्ता इंदू ढाका व एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया के जिला समन्वयक विक्रम जांदू एंव फसल कटाई प्रयोग के लिए चयनित फील्ड के कृषक मौके पर उपस्थित मिले तथा उनके द्वारा स्मार्ट सॅपलिंग आधारित आयोजित फसल कटाई प्रयोग के लिए खेत का चयन, प्लाट के चयन उपरान्त निर्धारित मापदण्ड के अनुसार करवाया गया तथा फसल कटाई प्रयोग के दौरान मौके पर विभिन्न प्रपत्र पूर्ण करवाते हुए तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया ताकि फसल कटाई प्रयोगों में पारदर्शिता रहे व किसी प्रकार की त्रुटि नहो।

इस मौके पर कृषि अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा क्लेम फसल कटाई प्रयोगों के आधार पर ही देय है। उन्होंने सभी प्राथमिक कार्यकर्ताओं से फसल कटाई प्रयोग पूर्ण सावधानी व निर्धारित फोटो व विडियो क्लिप बनाकर प्रयोग सम्पादित करने के निर्देश दिए।

Similar News