ये किसान केले की खेती से हुआ फेमस,14 इंच लंबे केले का वजन है 3 किलो, लाखों केले का हो रहा उत्पादन, देखकर हर कोई हैरान

अरविंद जाट, ने बाकी किसानों से अलग केले की खेती कर सबको हैरान कर दिया है। उनके खेत में उगाए गए 14 इंच लम्बे केले ने देश और विदेश में धड़ल्ले मचा दिए हैं।

Update: 2023-10-25 08:04 GMT

ये किसान केले की खेती से हुआ फेमस,14 इंच लंबे केले का वजन है 3 किलो, लाखों केले का हो रहा उत्पादन, देखकर हर कोई हैरान

हमारा देश, भारत, कृषि आधारित देश है, और खेती किसानों व गरीबों के लिए आए का बड़ा साधन माना गया है आज हम लेकर आए हैं एक ऐसे किसान की कहानी जिन्होंने अपने खेत में सबसे अलग केले की खेती कर देश ही नहीं विदेश में भी नाम कमाया है बड़वानी जिले के किसान, अरविंद जाट, ने बाकी किसानों से अलग केले की खेती कर  सबको हैरान कर दिया है। उनके खेत में उगाए गए 14 इंच लम्बे केले ने देश और विदेश में धड़ल्ले मचा दिए हैं।

 कड़ी मेहनत




 


 उन्होंने कठिन मेहनत और समय के साथ इस उपयोगी खेती को कर सबको हैरत में डाल  दिया है। उन्होंने खेत में गोबर की खाद का उपयोग किया, जिससे खेत की उपज में वृद्धि हुई। उन्होंने फसल चक्र का ध्यान रखकर 4 महीने तक ज़मीन को खाली रखा, ताकि खाद गहरे तक पहुंच सके। जब जमीन उपजाऊ हो गई तब फिर उसमें केले की फसल लगाई. उसका चमत्कारी परिणाम सबके सामने है. पूरे 6 एकड़ में लगी पूरी फसल में हर खेला 14 इंच का है. लाखों केले यहां हो रहे हैं.

बहुत बड़ी मांग:

यह चमत्कारी केले अब देश-विदेश में बहुतबड़ी मांग में हैं। बड़वानी के किसान की मेहनत और उनके विचारशीलता से चर्चा दूर दूर तक फैल गयी.निमाड़ क्षेत्र के एक छोटे से जिले बड़वानी के बगुद गांव से देश की एक जानी मानी अग्रणी कंपनी ने माल उठाकर इसे देश के दिल की राजधानी दिल्ली औऱ फिर वहां से इराक और इजरायल तक पहुंचा दिया.


Tags:    

Similar News