ग्रुप सी भर्ती : 1.68 लाख आवेदकों ने नहीं दिया अतिरिक्त अंकों की दावेदारी का कोई भी प्रमाण, पांच मई की रात को बंद हो जाएगा पोर्टल

Update: 2023-05-02 05:29 GMT

ग्रुप सी भर्ती : 1.68 लाख आवेदकों ने नहीं दिया अतिरिक्त अंकों की दावेदारी का कोई भी प्रमाण, पांच मई की रात को बंद हो जाएगा पोर्टल

32 हजार पदों के लिए 3.57 लाख ने पास की सीईटी, पांच मई की रात को बंद हो जाएगा पोर्टल

हाई कोर्ट से फैसला आया है कि जो हरियाणा में रह रहे हैं और वह दूसरे राज्य के हैं, उनको भी हरियाणा सरकार की तरफ से 5 अंक अतिरिक्त दिए जाएं। आयोग के

चंडीगढ़: हरियाणा में तृतीय श्रेणी के 32 हजार पदों की भर्ती के लिए 2.68 लाख आवेदकों ने सामाजिक-आर्थिक आधार पर मिलने वाले पांच अतिरिक्त अंकों अब बाहरी राज्यों के युवाओं को भी मिलेगा लाभ के लिए दावेदारी की है। इनमें से 1.68 लाख अपनी दावेदारी के पक्ष में प्रमाण नहीं दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि 1.68 लाख आवेदकों को संदिग्ध होने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया में अभी शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी है। यह अभ्यर्थी पांच अतिरिक्त अंक हासिल करने की दावेदारी को साबित नहीं कर पाए तो भर्ती प्रक्रिया के चारों चरणों में दस्तावेजों की जांच के बाद फर्जी

आवेदकों को बाहर करेंगे। राज्य में करीब सात लाख युवाओं ने संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) दी थी। 3.57 लाख ने ही परीक्षा पास की थी। इसी आधार पर ये सभी युवा तृतीय श्रेणी (ग्रुप सी) के 32 हजार पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन के पात्र हैं। पांच

2.68 लाख ने की पांच अतिरिक्त अंकों की दावेदारी, एक लाख ही कर पाए वेरीफाई

चेयरमैन ने कहा कि अब बाहरी राज्यों से आकर हरियाणा में रह रहे युवाओं को भी अतिरिक्त पांच अंकों का लाभ दिया जाएगा। ऐसे बाहरी युवाओं की संख्या करीब पांच हजार है।

मई की रात 12 बजे तक आवेदन करने के लिए पोर्टल खुला हुआ है। अतिरिक्त अंकों का लाभ हासिल करने के लिए 2 लाख 68 हजार 469 युवाओं की दावेदारी ने आयोग को हिला दिया है। नोटिस के बाद एक लाख ने अपनी दावेदारी को सत्यापित करा पाए हैं।

छह महीने के लिए अनुबंध पर लगेंगे 487 परिचालक

चंडीगढ़ परिचालकों की कमी से जूझ रहे हरियाणा रोडवेज में अब छह महीने के लिए अनुबंध के आधार पर परिचालक नियुक्त किए जाएंगे। हरियाणा रोजगार कौशल निगम के जरिये 487 परिचालकों की भर्ती होगी।

कंडक्टरों भर्ती को लेकर राज्य परिवहन निदेशक की ओर से 1190 कंडक्टरों की भर्ती के लिए वित्त

10 अप्रैल को पत्र लिखा था। वित्त विभाग ने 487 परिचालकों की भर्ती करने की मंजूरी दी है। इनमें प्र अंबाला में 32, भिवानी में 28, चंडीगढ़ में 47, दिल्ली में 23, फतेहाबाद में 34, जींद में 24, कुरुक्षेत्र में 17, कैथल में 61, पंचकूला में 19, पानीपत में 16, पलवल में 30, सिरसा में 63, यमुनानगर में 21 और हिसार में तीन परिचालकों की भर्ती होगी।

Tags:    

Similar News