22 जिलों को हरियाणा सरकार देगी सामुदायिक बायोगैस प्लांट, गोबर व गीला कचरा उपलब्ध करवाने वाले परिवारों को मिलेगी फ्री रसोई गैस

Update: 2023-06-04 08:07 GMT

Khetkhajana

22 जिलों को हरियाणा सरकार देगी सामुदायिक बायोगैस प्लांट, गोबर व गीला कचरा उपलब्ध करवाने वाले परिवारों को मिलेगी फ्री रसोई गैस

हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी 22 जिलों को एक नई सरकारी योजना की सौगात देने वाली है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार उन गरीब परिवारों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता करेगी जो चूल्हे पर रोटी बनाने को मजबूर हैं और रसोई गैस के महंगे खर्चे अदा नहीं कर सकते। इस योजना के अनुसार हरियाणा के हर जिले में एक बायोगैस प्लांट स्थापित होगा। आवश्यक मात्रा में गोबर व गीला कचरा उपलब्ध करवाने वाले परिवारों को सरकार द्वारा रुपयों के साथ-साथ फ्री रसोई गैस भी दी जाएगी।

सरकार की इस नई योजना के तहत प्रदेश के सभी 22 जिलों के एक गांव में सामुदायिक बायो गैस प्लांट स्थापित किए जाएंगे। यानि हरियाणा हर जिले में एक सामुदायिक बायो गैस प्लांट स्थापित होगा, जिससे गांव के लोगों को फ्री में गैस उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए लोगों को पशुओं का गोबर और गीला कचरा मुहैया कराना होगा।

बायो गैस प्लांट के लिए उपभोग से अधिक गोबर उपलब्ध कराने वाले किसान और पशुपालकों को प्रशासन की ओर से राशि की अदायगी की जाएगी। जबकि गोबर उपलब्ध न कराने और गैस का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं से प्रशासन निर्धारित राशि लेगा।

सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से बेसहारा पशुओं को सहारा मिल सकेगा।

हसनपुर में बनाए जा रहे सामुदायिक बायो गैस प्लांट में फिल्टर लगाया गया है। अभी तक बायो गैस प्लांट से खाना पकाने के दौरान बर्तन काले होने और बदबू आने की शिकायत आती थी, लेकिन सामुदायिक बायो गैस प्लांट में विशेष फिल्टर लगाया जाएगा, जिससे न तो बर्तन काले होंगे और न ही गैस से बदबू आएगी।

Similar News