कृषि व अन्य विभागों की योजनाओं का ज्यादा किसानों को फायदा दें: कलेक्टर
| श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कृषि व इससे संबद्ध विभागों की मंगलवार को हुई बैठक में कृषक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि कृषि एवं उद्यान विभाग को केंद्र और राज्य – सरकार योजनाओं से कृषकों को ज्यादा संख्या में लाभान्वित करना चाहिए।
– बैठक में फार्म पौंड, कांटेदार – तारबंदी व पाइपलाइन योजना – आयुक्तालय स्तर से लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण होते ही आवेदनों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए गए। बीज मिनिकिट एवं फसल प्रदर्शनों का जल्द वितरण करने के लिए कहा गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बकाया क्लेम का जल्द भुगतान करवाया जाए।
खरीफ सीजन में कपास फसल पर गुलाबी सूंडी प्रकोप प्रबंधन के लिए ग्राम स्तरीय एक दिवसीय कृषक गोष्ठियों की जानी चाहिए। बैठक में संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश शर्मा ने विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों, उर्वरक उपलब्धता, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि आदानों की गुणवत्ता नियंत्रण का अभियान, गुलाबी सुंडी नियंत्रण एवं प्रबंधन
आदि के बारे में बताया।
बैठक में उपनिदेशक उद्यान केशव कालीराणा, विनोद सिंह गौतम, हरबंस सिंह, सहायक निदेशक कृषि सुरजीत बिश्नोई, कविता स्वामी, विकास भादू, कृषि अनुसंधान अधिकारी जगजीत सिंह आदि उपस्थित थे।