डियर सिरसा संस्था ने थेहड़ मोहल्ले में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
डियर सिरसा संस्था ने थेहड़ मोहल्ले में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
लोगों को दवाइयों के साथ दिए गए बिमारियों से बचने के टिप्स
खेत खजाना, सिरसा। डियर सिरसा संस्था द्वारा थेहड़ मोहल्ले में स्थित मारुति मंदिर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मोहल्ले के लगभग 300 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच करवाई तथा वहां उपस्थित डॉक्टर के परामर्श से नि:शुल्क दवाइयां भी प्राप्त की। शिविर में छाती, पेट, शुगर इत्यादि सम्बंधित बिमारियों के मुख्य डा. योगेश वर्मा (वर्मा अस्पताल), दन्त चिकित्सक डा. रजनीश वर्मा, आंखों की जांच के लिए विवेक आंखों का अस्पताल की टीम मौजूद रही।
डियर सिरसा के संस्थापक सीए दरवेश स्वामी के साथ-साथ संस्था के अन्य सदस्य एडवोकेट राहुल वर्मा, एडवोकेट दीपक गुप्ता, राजेश वर्मा, अंकुश, हरीश स्वामी, मनीष शर्मा व अजय स्वामी मौजूद रहे। इस शिविर में चिकित्सकों ने मरीजों को बिमारियों से बचने के टिप्स भी दिए। मंदिर के सदस्यों ने शिविर के लिए संस्था की सराहना की तथा सहयोग किया। बता दें कि डियर सिरसा नामक संस्था सिरसा में सामाजिक भलाई कार्यों में काफी सक्रिय है।
लगातार फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर, नशे के खिलाफ जागरूक, हृदय सुरक्षा अभियान, राजनैतिक चौपाल आदि का आयोजन करवाने का काम डियर सिरसा संस्था कर रही है। संस्थापक सीए दरवेश स्वामी ने बताया कि डियर सिरसा संस्था के कार्यों से प्रेरित होकर सिरसा के युवा लगातार संस्था से जुड़ रहे हैं तथा संस्था के कार्यों में सेवा कर रहे हैं।