ब्रेकिंग न्यूज़
महाकुंभ मेले पर चलेंगी 150 विशेष ट्रेनें
गोरखपुर, 31 दिसम्बर (वार्ता): रेलवे प्रशासन ने नए वर्ष की शुरूआत में होने वाले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर सहित छपरा, सीवान, बनारस, लखनऊ और अयोध्या से करीब 150 महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें चलाए जाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इन ट्रेनों को संचालित करने के लिए यांत्रिक कारखाना गोरखपुर में महाकुंभ थीम पर 80 कोच तैयार किए जा रहे हैं। दरअसल महाकुंभ के दौरान स्पैशल और नियमित ट्रेनों के निर्बाध संचालन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड से भी जनरल कोच वाली ट्रेन की लगभग 25 रैक और करीब 25 ही मेमू की मांग की है। स्पैशल और नियमित ट्रेनों के लिए करीब 24 इलैक्ट्रिक इंजन भी मांगे हैं।