कपास की फसल में अमेरिकन व गुलाबी सूँडी का अटैक, फूट फूट कर रोया किसान, 60 दिन की फसल पर चला दिया ट्रैक्टर
कपास की फसल में अमेरिकन व गुलाबी सूँडी का अटैक, फूट फूट कर रोया किसान, 60 दिन की फसल पर चला दिया ट्रैक्टर
खेत खजाना : सिरसा, आज के दौर में अपने आप में किसान पुत्र कहलाना बहुत ही मुस्किल है । क्योंकि किसान के पास खेती करने के लिए महनत तो है लेकिन खेती करने के लिए फल नहीं है । किसान खेती छोड़ने पर मजबूर है क्योंकि खर्चे अधिक हो गए है और आमदनी न के बराबर है । कभी किसान को सूखे की मार पड़ती है तो काभी अत्यधिक बारिश, आंधी-तूफान या ओला वृष्टि की मार पड़ती है तो कभी नकली बीज-खाद या फिर फसलों में बीमारियों की मार पड़ती है । ऐसे में किसान या तो जिंदगी से हार जाता है या फिर कर्जे तले दब जाता है ।
ऐसी ही एक घटना सिरसा जिला के गांव ढुकड़ा में देखने को मिली है। जहां पर किसान दलबीर ने दो महीने पहले कपास (नरमा) की बिजाई की थी। जब यह फसल पूरे 60 दिनों की हो गई तो इसमें गुलाबी सूँडी व अमेरिकन सूँडी का अटैक हो गया था। जिसकी वजह से किसान दलबीर की फसल नष्ट होना शुरू हो गई थी । किसान दलबीर ने बताया की गुलाबी सूँडी व अमेरिकन सूँडी से बचाव के लिए कृषि अधिकारियों को सुचना दी गई । सुचना मिलने के बाद अधिकारियों ने खेत का निरीक्षण किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया।
किसान दलबीर ने बताया की उन्होंने कपास की फसल में अबतक 10 से 15 हजार रुपये तक खर्च कर दिए लेकिन अब गुलाबी सूँडी से परेशान होकर कपास की फसल को ट्रैक्टर से उखाड़ दिया है । किसान दलबीर ने बताया की उनके पास फसल को उखाड़ने के अलावा कोई समाधान नहीं था। 2 महीनों में कपास की फसल 2 से 3 फिट तक हाईट कर गई थी लेकिन उखाड़ते समय मन बहुत दुखी हुआ । उन्होंने बताया की किसान अब बर्बाद होने की कगार पर खड़ा हो गया है । किसान को चारों तरफ से मार पड़ रही है ।
किसान दलबीर ने सरकार व जिला प्रसाशन से मांग करते हुए कहा की किसानों को पिछली बार भी नकली बीज व गुलाबी सूँडी की वजह से बहुत जायद नुकसान हुआ था लेकिन इस बार तो फसल की शुरूआती दौर में ही नुकसान होना शुरू हु गया है । इसके लिए सरकार को उचित मुआवजा देना चाहिए ।
यहां देखें वीडियो