Crime news: हरियाणा के किसान सावधान, कहीं आप तो नहीं कर रहे फसलो पर नकली खाद का छिड़काव? यहां तैयार हो रही है नकली हाइजिंक खाद
Crime news: हरियाणा के किसान सावधान, कहीं आप तो नहीं कर रहे फसलो पर नकली खाद का छिड़काव? यहां तैयार हो रही है नकली हाइजिंक खाद
आजकल किसानों को खास के नाम पर नकली खाद और उर्वरक बेचे जा रहे हैं. इसी से संबंधित एक मामला है फलोदी जिले का, इस शहर में नकली फर्टिलाइजर उर्वरक बनाने की फैक्ट्री का भंडा फोड़ हुआ है इस फैक्ट्री के चाहिए नकली फर्टिलाइजर बाहरी जिलों में भी भेजा जा रहा है. यह घटना फलोदी शहर की है जहां एका चौराहे के पास एक कंपनी नकली फर्टिलाइजर बनाने का काम कर रही है.
पुलिस ने किया भारी मात्रा में सामान जबत
छानबीन के दौरान पुलिस ने इसमें गुरुवार को ट्रक में भरकर लाए गए 1760 कट्टे, 2.50 टन माइक्रो न्यूटेंट, 1.3 टन एनपीके, 80 लीटर लिक्विड फर्टिलाइजर, 830 लीटर फिनोल कोर पेस्टीसाइड, 270 किलो सल्फर जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री का संचालन हरियाणा के गुड़गांव जिले से हो रहा है. पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक गुड़गांव से हैं.
कैसे हुआ भंडाफोड़
मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना फलोदी की टीम ने यह फैक्ट्री पकड़ी. उन्होंने कृषि विभाग को सूचना दी विभागीय टीमों के पर पहुंची और सैंपल की जांच की तो नमक से नकली हाइजिंक बनाने का मामला सामने आया