Dairy farm Business: दूध की डेरी खोलने पर कितना मिलता है कमीशन, कितनी होती है कमाई, दूर करें सारी शंका
Dairy farm: दूध की डेरी खोलने पर कितना मिलता है कमीशन, कितनी होती है कमाई, दूर करें सारी शंका
अगर आप भी दूध का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा आईडिया हो सकता है किसान अपने घर से या खेतों से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. दूध के साथ-साथ अगर आप दूध से बने अन्य प्रोडक्ट भी बचना चाहते हैं तो अमूल फ्रेंचाइजी का बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. अमूल डेयरी खोलकर आप हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं. अमूल की फ्रेंचाइजी लेना एक फायदे का सौदा है क्योंकि इसमें नुकसान ने के बराबर होता है. शुरुआत में अगर आप ₹200000 लगाकर इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो हर महीने 10 लाख रुपए का फायदा होना तय है
आईए जानते हैं अमूल फ्रेंचाइजी लेने पर कितना खर्च आता है
अमूल आउटलेट अमूल पार्लर और अमूल कियोसेक मैं कुल ₹200000 का खर्च आता है. इसके अलावा अगर आप अमूल्स सकूँपिंग पार्लर खोलते हैं तो आपको ₹500000 का निवेश करना होगा.
अमूल फ्रेंचाइजी के जरिए कंपनी आपको मिनिमम सेलिंग प्राइस यानी एमआरपी पर कमीशन देती है. मिल्क प्रोडक्ट पर 10% कमिशन मिल्क, पाउच पर 2.5%, और आइसक्रीम पर 20% कमीशन मिलता है। वही अमूल के अन्य महंगे प्रोडक्ट पर कंपनी द्वारा आपको 50% तक का कमीशन प्रदान किया जाएगा.
आपको आवेदन करने के लिए आपको retail@amul.coop पर मेल करना होगा. इसके अलावा इस लिंक http://amul.com/m/amul-scooping-parlours पर जाकर भी जानकारी ली जा सकती है.