Dairy Farming: 45000 की नौकरी छोड़ 4 गायों के साथ शुरू किया डेरी फार्म, हर महीने कमाते है 2 लाख रूपये के करीब, जानिए सक्सेस स्टोरी
Dairy Farming: 45000 की नौकरी छोड़ 4 गायों के साथ शुरू किया डेरी फार्म, हर महीने कमाते है 2 लाख रूपये के करीब, जानिए सक्सेस स्टोरी
देश के अधिकतर युवा नौकरियों के पीछे भाग रहे हैं, वे खेती किसानी को छोटे लेवल का काम समझते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के गौरव यादव ने इस सोच को पूरी तरह से बदल दिया है उन्होंने हैदराबाद में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल की नौकरी अपने शहर में डेरी फार्म की शुरुआत की और सफलता का परचम लहराया।
गौरव यादव की कहानी
गौरव यादव ने रायपुर से एमसीए की डिग्री लेने के बाद हैदराबाद में 45000 रुपए मासिक सैलरी पर नौकरी शुरू की नौकरी में ज्यादा फायदा ना होते हुए उन्होंने अपने शहर कोरबा वापस लौटने का निर्णय लिया और अपने घर पर ही 4 गायों से डेयरी फार्मिंग शुरू करने का फैसला लिया। धीरे-धीरे गौरव यादव ने डेरी फार्मिंग में सफलता हासिल करना शुरू कर दिया. गौरव के पास अब देसी और विदेशी नस्ल की 42 गाय है। जिसे वह हर महीने लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए की कमाई कर लेते हैं.
डेरी फार्मिंग में सफलता के बाद उन्होंने देसी मुर्गी पालन की भी शुरूआत की. जिनसे उन्हें कम लागत और कम मेहनत में अच्छा मुनाफा हासिल हुआ. गाय पालन के साथ-साथ में देसी मुर्गी पालन से हर महीने ₹25000 की कमाई कर लेते हैं. उनका कहना है की डेरी फार्मिंग शुरू करने वाले युवाओं को संयम रखना जरूरी है. वे कहते हैं की डेरी फार्मिंग शुरू करने वाले युवा कम से कम 2 साल तक प्रॉफिट का उम्मीद ना रखें पहले गायों की सेवा करें इसके बाद धीरे-धीरे आपको बिजनेस में फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।