Desi Jugad : मजदूरों के लिए बनाया देसी जुगाड़, अब मजदूरी करते समय नहीं उठाना पड़ेगा सिर पर तसला
Desi Jugad : मजदूरों के लिए बनाया देसी जुगाड़, अब मजदूरी करते समय नहीं उठाना पड़ेगा सिर पर तसला
खेत खजाना : नई दिल्ली, 14 जून, Desi Jugad, भारतीय लोग देसी जुगाड़ व जुगाड़ू कार्यों में बहुत आगे है । आए दिन हम सोशल मीडिया के माध्यम से देखते रहते है कि लोग घर मे पड़े अतिरिक्त सामान का जुगाड़ बनाकर उसे काम ले लेते है और कार्य को कम समय में आसानी से करने में कामयाब हो जाते है । ऐसा ही कुछ एक मजदूरी करने वाले युवक ने कर दिखाया है । उन्होंने घर में पड़ी 2 इंची पाइप को जोड़कर एक ऐसा स्टेंड बना दिया जिसे देख हर कोई प्रसंशा कर रहा है । खासकर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो लोग मजदूरी करते है ओर सिर पर तगारी (तसला) ढोने का काम करते है ।
इस देसी जुगाड़ के आने से मजदूरों का काम बहुत आसान हो गया है । मजदूरों का कहना है की जिस युवक ने यह आइडिया दिया है वह लाजवाब है । उन्होंने बताया की सारा दिन सिर पर तगारी (तसला) ढो-ढो कर सिर के बाल खत्म कर लिया और सारे दिन काम करने से थकान भी हो जाती थी लेकिन अब इस देसी जुगाड़ से बहुत ज्यादा फायदा हुआ है । अगर आप भी इस देसी जुगाड़ को बनाना चाहते है तो इसमे कुछ ज्यादा खर्चा नहीं आता है इसमे सिर्फ 2 इंच पलास्टिक पाइपों की आवश्यकता होगी । इन पाइपों को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर एक स्टेंड बनाना होगा । स्टेंड का वीडियो नीचे दिया गया है ।
यहां देखें देसी जुगाड़ का वीडियो
View this post on Instagram