ब्रेकिंग न्यूज़

दुधारू पशुओं की नस्लों के बारे में विस्तार से बताया

Detailed information about the breeds of dairy animals

सिवानी मंडी, 18 सितम्बर (पोपली): लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के अंतर्गत हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र, बहल द्वारा पशुपालन विभाग, नलोई के • साथ मिलकर पशु चिकित्सा केंद्र, नलोई में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ. सुमन रविश, पशु चिकित्सक बड़वा ने लुवास के वैज्ञानिकों का स्वागत किया एवं किसानों से उनका परिचय कराया। इसके पश्चात डॉ. जयभगवान, डॉ. सतबीर शर्मा, डॉ. सुनील शर्मा एवं डॉ. सुमन ने क्रमशः थैनेला रोग, थन की विभिन्न
समस्याओं, दुधारू पशुओं की नस्लों, व विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा किसानों को खनिज मिश्रण का वितरण किया।

इस कार्यक्रम मे जीवीएच बड़वा व जीवीडी नलोई के स्टाफ सोमबीर सांगवान वीएलडीए, महताब वीएलएडए, उदय पशु, परिचर, परहलाद पशु परिचर, कृष्ण ने डॉ. सुमन के साथ मिलकर किसान गोस्टिक को सफल आयोजन करवाया व सभी पशु पालक भाईयो का धन्यवाद किया। किसानों ने भी अपनी पशुओं संबंधी विभिन्न समस्याओं के बारे में उपस्थित विशेषज्ञों से जानकारी ली एवं कार्यक्रम की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button