ब्रेकिंग न्यूज़

fake website : नकली वेबसाइट मामले में वीसी ने दिए कार्रवाई करने के आदेश, सीडीएलयू ने मांगी कानूनी सलाह

fake website : नकली वेबसाइट मामले में वीसी ने दिए कार्रवाई करने के आदेश, सीडीएलयू ने मांगी कानूनी सलाह

खेत खजाना : सिरसा , चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी की नकली वेबसाइट का मामला सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी ने संज्ञान ले लिया है। वीसी ने जहां एक ओर लीगल एक्शन लेने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने लीगल एडवइनर के लिए पत्र लिख दिया है। इस आधार पर आगामी कदम उठाया जाएगा।

बता दें कि बुधवार को सूचना मिली थी कि सीडीएलयू की नई वेबसाइट संचालित की जा रही है। हूबहू सीडीएलयू की असली जैसी बेवसाइट बना दी गई है। ऐसे में लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। दिल्ली की एक एनजीओ ने सीडीएलयू को ई-मेल लिखकर इस बारे में अवगत कराया गया था।

इस पर सीडीएलयू ने संज्ञान लिया और डोमेन बनाने वाली कंपनी के साथ-साथ पुलिस विभाग को भी सूचित करने का फैसला लिया। वीसी ने एक्शन के आदेश दे दिए हैं लेकिन इससे पहले कानूनी राय मांगी जा रही है। इस आधार पर आगामी कदम उठाया जाएगा। सीडीएलयू के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश बांसल ने बताया कि कानूनी राय आने के बाद अगली कार्रवाई होगी। fake website

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button