ढूकड़ा में लकड़ियों और उपलों में लगी आग, दमकल व ग्रामीणों ने पाया काबू
ढूकड़ा में लकड़ियों और उपलों में लगी आग, दमकल व ग्रामीणों ने पाया काबू
सिरसा, चौपटा | 29 मई (संदीप) खंड के गांव ढूकड़ा में बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे कपास की लकड़ी व उपलों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण किया। आस-पास के लोगों ने आनन फानन में अपने स्तर पर आग पर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों ने बताया की दोपहर करीब तीन बजे महेंद्र बिरड़ा की ढाणी के पास खुले में पड़ी 4 ट्रॉली लकड़ी व उपलों में आग लग गई । आगजनी की इस घटना में वहां पर खुले में पड़ी लकड़ियां व गोबर के उपले जल गए। ग्रामीणों व दमकल विभाग के सहयोग से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है । वहीं मौके पर पहुंचे दमकल विभाग से बलराम जान्दू ने बताया की फिलहाल गर्मी चर्म सीमा पर है, गांव की औरते घर के चूल्हे से राख निकालकर कूड़े पर डाल देती है जिससे लकड़ी व उपलों में आग लगने की संभवना बढ़ जाती है ।