ब्रेकिंग न्यूज़

हंजीरा में लकड़ियों व उपलों में लगी आग, बैल भी आया चपेट में ,फायर ब्रिगेड से पाया काबू

हंजीरा में लकड़ियों व उपलों में लगी आग, बैल भी आया चपेट में ,फायर ब्रिगेड से पाया काबू

खेत खजाना , सिरसा, चौपटा । 31 मई (संदीप) खंड के गांव में हंजीरा में शुक्रवार दोपहर में सुखी पड़ी लकड़ियों व उपलों में अज्ञात कारणों से आग लग गयी, आग लगते ही ग्रामीण सहम गए और आनन फानन में आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया । इसके साथ ही ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड को सूचित किया, सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया ।

IMG 20240531 WA0085

इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण दीपक पुनिया ने बताया कि दोपहर के समय अज्ञात कारणों से अचानक लकड़ियों व उपलों में आग लग गयी । जिसका पत्ता चलते ही ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग पर काबू न होता देख दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। लगभग आधे घण्टे में ही दमकल गाड़ी पहुंच गई और आग पर काबू पाया । इस घटना में पास में बंधा एक बैल भी आग की चपेट में आ गया था लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया।

IMG 20240531 WA0086

पुनिया ने बताया कि आगजनी से तकरीबन खुले में पड़ी 7 ट्रॉली लकड़ियां जल गई व पास में पड़े गोबर के उपलों के ढेर जलकर खाक हो गए। इस मौके पर दमकल विभाग के नुमाइंदों के साथ ग्रामीण रोहताश कुमार, नरेश कुमार, दरिया सिंह नम्बरदार व अन्य ग्रामीणों का आग बुझाने में काफी सहयोग रहा जिस कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button