गोगामेड़ी मेला पूजा-अर्चना के बाद सम्पन्न, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों- नागरिकों का सम्मान
Gogamedi fair concluded after worship and prayers, employees and citizens who did excellent work were honored
भादरा एक महीने तक चले उत्तर भारत के प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेले का समापन बुधवार को भादरा विधायक संजीव बेनीवाल, देवस्थान विभाग के अधिकारियों, एसडीएम नोहर, एसडीएम भादरा ओमप्रकाश चंदेलिया ने पूजा अर्चना के साथ किया। समापन समारोह में विधायक संजीव बेनीवाल सहित अधिकारियों ने मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एंव नागरिकों को सम्मानित किया।
इस बार गोगामेड़ी मेले में देवस्थान विभाग को 8 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले साल के मेले से 85 लाख रुपए का अधिक है। विधायक संजीव बेनीवाल ने देवस्थान मंत्री एंव विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर कहा कि गोगामेड़ी मेले से प्राप्त राजस्व को गोगामेड़ी मंदिर और मेले क्षेत्र में लगाया जाए ताकि मेले में आने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर महंत रूपनाथ सहित अनेक गणमान्य नागरिक व पदाधिकारी मौजूद रहे।