Guar Seed : ग्वार का बीज कौन सा बढ़िया रहेगा ? क्या कहते है कृषि विशेषज्ञ ?
Guar Seed : ग्वार का बीज कौन सा बढ़िया रहेगा ? क्या कहते है कृषि विशेषज्ञ ?
खेत खजाना : सिरसा। किसान भाइयों जैसा की आप सभी जानते है कि पिछले सालों का रिकार्ड देखें तो ग्वार का उत्पादन पहले घट रहा है । एक एकड़ में 2 से 3 क्विंटल तक ही सीमित रह गया है । ऐसे में किसानों ने ग्वार की खेती करना कम कर दिया था लेकिन पिछले साल नरमा की खेती में गुलाबी सूँडी का अटैक हो जाने के कारण किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था । उसी नुकसान को देखते हुए किसानों ने नरमा-कपास की खेती को इस बार कम कर दिया है । नरमा के बजाए किसानों ने धान व ग्वार पर अधिक ध्यान दिया है ।
फिलहाल खरीफ फसल में ग्वार की खेती शुरू होने वाली है । किसानों को बड़िया क्वालिटी व अधिक उत्पादन देने वाली किस्म की आवश्यकता है । तो आज के इस लेख में हम आपको ग्वार की किस्म (बीज) के बारे में बताएंगे । जिससे किसानों को अधिक उत्पादन व लाभ होगा । तो आइए जानते है क्या कहते है कृषि विशेषज्ञ ?
ग्वार विशेषज्ञ ने किसानों को उन्नतशील किस्में एचजी 365, एचजी 563 व एचजी 2-20 की बिजाई करने की सलाह दी। ये किस्में 85 से 115 दिन में पककर तैयार हो जाती। अत: किसानों को सलाह दी जाती है कि ग्वार कि किस्म एचजी 2-20 की बिजाई 10 से 20 जून के बीच में पूरी कर लें क्योंकि यह पकने में 10-15 दिन अधिक समय लेती है। इसके साथ-साथ किसानों को सलाह दी जाती है कि किस्म एचजी 2-20 हल्की जमीन में न लगाएं। किस्म एचजी 365 व एचजी 563 किस्म की बिजाई 10 से 30 जून के बीच में कभी भी कर सकते हैं।