ब्रेकिंग न्यूज़

Gvava Farming: भारतीय खेतों में दिखा जापानी टेक्नोलॉजी का कमाल, रेड डायमंड अमरुद ने की किसान की बल्ले बल्ले, पहले ही साल लिया डेढ़ लाख का उत्पादन

Gvava Farming: भारतीय खेतों में दिखा जापानी टेक्नोलॉजी का कमाल, रेड डायमंड अमरुद ने कीकिसान की बल्ले बल्ले, पहले ही साल लिया डेढ़ लाख का उत्पाद

 खेती मे लगातार किसानो की किस्मत चमक रही है खासकर रेड डायमंड अमरूद की किस्म की वजह से, जापानी रेड डायमंड अमरूद की विशेष प्रजाति ने किसानों को अपनी और आकर्षित किया है. किसान अजय दुबे जो कि पश्चिमी चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड के दुलारपट्टी गांव की रहने वाले हैं. जिन्होंने इस प्रजाति की खेती कर बड़ी सफलता हासिल की है.

जापानी रेड डायमंड अमरूद

जापानी रेड डायमंड अमरूद की विशेष खासियत यह है कि यह साल में तीन बार फल देता है किसान अजय दुबे ने जनवरी 2023 में 1 एकड़ में 80 पौधे लगाए थे अक्टूबर नवंबर महीने तक इन पौधों में फल लगने लगे हालांकि उन्होंने पहले वर्ष सिर्फ 20 पौधों से फल लिए जिससे उन्हें लगभग 290 किलो फलों का उत्पादन हुआ

सिर्फ डेढ़ वर्ष में किया बंपर उत्पादन

अजय दुबे ने बताया कि इन फलों की उच्च किस्म होने के कारण बाजार में उन्हें इसका अच्छा दाम मिला इतना ही नहीं यह साइज में भी बड़े होते हैं. जिससे पहले वर्ष ही उन्हें 290 किलो अमरूदों से ₹25000 की कमाई हुई बाद में अगस्त 2024 में उन्हें कुल 80 पौधों से 1600 किलो अमरूद का उत्पादन किया जिससे उन्हें कुल 1लाख 15 हजार रूपये का शुद्ध मुनाफा हुआ.

विशेष देखभाल

कृषि विशेषज्ञ रविकांत पांडे के अनुसार जापानी रेड डायमंड प्रजाति की किसम किसानों के लिए बेहद गुणकारी है क्योंकि इसका फलन साल में तीन बार होता है पहले वर्ष में फलों को नहीं लेने की सलाह दी जाती है लेकिन दूसरे वर्ष से फलों की हरवेस्टिंग की जा सकती है यह प्रजाति किसानों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हुई है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button