बारिश का कोटा पूरा; पूरे मानसून में होती है 217.2 एमएम, अब तक 235.3 हो चुकी, गांवों में सबसे ज्यादा 308 एमएम बरसात राजियासर इलाके में हुई
घमंडिया व एलएनपी क्षेत्र में अंधड़ बाद मूसलाधार बारिश
जमकर बारिश हो रही है। जिले में अब तक 235.34 प्रतिशत बारिश हो चुकी है जो अब तक औसत बारिश से 36.34 प्रतिशत अधिक है। जिले में सबसे अधिक श्रीगंगानगर शहर में अब तक 366.1 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून सीजन के शेष दिनों सितंबर के अंत तक भी नियमित अंतराल पर अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
सोमवार रात को श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिलों में कई जगह बरसात हुई। कई जगह तेज हवाएं भी चली। आगामी दो दिन में अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 37.0 व न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीगंगानगर जिले में मानसून सीजन में 1 जून से 30 सितंबर तक औसतन 217.28 एमएम बारिश होती है। इस बार अब तक 235.34 एमएम बारिश हो चुकी है जो अब तक होने वाली बारिश से औसतन 36.34 एमएम अधिक है। जिले में गत वर्ष औसतन 247 एमएम बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून सीजन में अब एक माह 4 दिन शेष हैं। ऐसे में इस बार गत वर्ष से भी अधिक बारिश होने की उम्मीद है। सितंबर माह में भी मानसून सिस्टम सक्रिय रहेगा तथा अच्छी बारिश होगी।
लौटते मानसून में भी श्रीगंगानगर जिले सहित पश्चिमी राजस्थान में इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना रहेगी। जयपुर के मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश में पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय है तथा हवाओं के साथ पश्चिमी राजस्थान की ओर से बरसाती बादल बढ़ रहे हैं। इससे आगामी दो तीन दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छी बारिश होगी।
घमंडिया व एलएनपी क्षेत्र में अंधड़ बाद मूसलाधार बारिश
धर्मडिया क्षेत्र में सोमवार को शाम ढलते ही पूर्व दक्षिण दिशा से छाए काले बादल छा गए। इस बीच तेज अंधड़ ने तबाही मचाई। सोमवार रात 8:45 बजे बिजली की करीब 15 मिनट तेज अंधड़ के बाद 20 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई। वहीं क्षेत्र में तेज अंधड़ के बीच विद्युत सप्लाई ठप हो गई। घमंडिया, निरवाणा सहित चक 78एलएनपी, 79 एलएनपी प्रथम व द्वितीय, 80 एलएनपी, 81 एलएनपी व 82 एलएनपी, 71 एलएनपी, 72 एलएनपी, रतनपुरा, 69 एलएनपी सहित आसपास गांवों में तेज अंधड़ के साथ तेज बारिश हुई है। किसान अमरजीत सिंह बुट्टर, केवल बराड़, पृथ्वीराज ज्याणी ने बताया कि तेज अंधड़ व बारिश से नरमा, ग्वार व मूंग में खराबे की आशंका है।