ग्वार की बिजाई के लिए बीज उपचार कैसे करें ? क्या कहते है कृषि विशेषज्ञ ?
ग्वार की बिजाई के लिए बीज उपचार कैसे करें ? क्या कहते है कृषि विशेषज्ञ ?
खेत खजाना : सिरसा। किसान भाइयों जैसा की आप सभी जानते है खरीफ सीजन में ग्वार व धान की खेती शुरू होने वाली है । ऐसे में धान की खेती करने वाले किसान धान की पंजीरी लगाने में जुटे हुए है । ताकि समय रहते धान की रोपाई हो सके। साथ ही जिन किसानों के पास पानी कमी है या फिर बेरानी जमीन है वो किसान ग्वार की खेती के लिए अधिक आकर्षित हो रहे है ।
ऐसे में किसान भाई बीज उपचार पर ध्यान नहीं देते और घर में पड़ा पुराने बीज की बिजाई कर देते है । जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ साथ उत्पादन में भी प्रभाव पड़ता है । इसलिए किसान भाइयों किसी भी खेती करने के लिए बीज उपचार करना अतिआवश्यक है । आज के इस लेख में हम आपको ग्वार बीज उपचार के लिए बताएंगे ।
ग्वार बिजाई के लिए बीज उपचार कैसे करें ?
बीज उपचार की जानकारी देते हुए ग्वार विशेषज्ञ डॉ. बी.डी. यादव ने बताया की बीज उपचार का बहुत जरूरी है । अगर बीज उपचार नहीं किया गया है ग्वार में जडग़लन रोग अधिक बढ जाता है जिससे फसल कुछ समय के बाद नष्ट होना शुरू कर देती है । इस बीमारी की रोकथाम के लिए 3 ग्राम कार्बन्डाजिम 50 प्रतिशत (बेविस्टीन) प्रतिकिलो बीज की दर से सुखा उपचारित करने के बाद ही बिजाई करनी चाहिए। ऐसा करने से 80 से 95 प्रतिशत इस रोग पर काबू पाया जा सकता है। जडग़लन रोग का इलाज मात्र 15 रूपये बीज उपचार से संभव है। ऐसा करने से करीबन 1.0-1.5 क्ंिवटल प्रति एकड़ ग्वार की पैदावार बढ़ जाती है।
किसान भाइयों ग्वार की खेती में इस तरह बीज उपचार करना बहुत जरूरी है । अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो यह आर्टिकल दूसरे किसानों तक भेजें ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके ।