ब्रेकिंग न्यूज़

Jagjit Singh Dallewal 31वें दिन डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी, पानी पीने पर आ रहीं उल्टियां

Jagjit Singh Dallewal किसान आंदोलन 30 को पंजाब बंद के लिए की बैठक

खनौरी बॉर्डर पर 31वें दिन वीरवार को भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल Jagjit Singh Dallewal का आमरण अनशन जारी रहा। चिकित्सकों ने डल्लेवाल का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर 88/59 है, जो बहुत ज्यादा कम है। बीते बुधवार की शाम से डल्लेवाल ने पानी भी नहीं पिया है क्योंकि पानी पीने के बाद उनको उल्टियां आ रही हैं। उनकी पल्स एवम इम्युनिटी बहुत कमजोर है। वहीं, संगठन के पदाधिकारियों व किसानों ने आमरण अनशन के समर्थन में जिला एवं तहसील स्तर पर 10 से 4 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन किया।

किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल शारीरिक तौर पर कमजोर है, लेकिन मानसिक तौर से मजबूत है। सुखजीत ने कहा कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद के लिए संगठनों के साथ दोनों मोचों के पदाधिकारियों की बैठक में समर्थन का ऐलान किया। सरवन पंधेर ने बताया कि 30 को सुबह 7 बजे से शाम 4 तक पूरा पंजाब बंद रहेगा। पंजाब के सभी दफ्तरों , रेल व वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

शंभू बॉर्डर पर आज मनेगा साहिबजादों का शहीदी दिवस
अम्बाला। शंभू बॉर्डर पर 27 को गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादों का शहीदी पर्व मनाया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक एवं केएमएम ने आसपास के गांवों के लोगों को शहीदी पर्व में शामिल होने की अपील की। तेजवीर सिंह ने बताया कि लंगर लगेंगे व गुरुबाणी का पाठ होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button