Kisan News: धान के पौधों में कल्ले बढ़ाने के लिए चलाएं पाटा, साथ ही करें ये जरुरी काम, उत्पादन होगा और बेहतर
Kisan News: धान के पौधों में कल्ले बढ़ाने के लिए चलाएं पाटा, साथ ही करें ये जरुरी काम, उत्पादन होगा और बेहतर
हमारे देश में धान की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है यहां के किसान अपनी फसलों से बेहतर उत्पादन देने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. बात करें धान की फसल की तो बेहतर पैदावार के लिए अधिक कल्ले निकलना बहुत महत्वपूर्ण है. इस लेख में हम जानेंगे कि 20 से 25 दिनों के धान की फसल से अधिक से अधिक कल्ले कैसे प्राप्त कर सकते हैं.
पाटा चलाये
धान की फसल 20 से 25 दिनों की होने पर इसमें पाटा चलना अधिक जरूरी हो जाता है इसके लिए 10 से 15 फीट का बांस ले और दो बार पौधों में पाटा चलाएं. पाटा चलाने से धान की जड़ों को हल्का झटका लगता है जिससे कमजोर पौधों को बढ़ने का मौका मिलता है यह प्रक्रिया नए केवल कल्ले की संख्या बढ़ती है बल्कि हानिकारक कीड़ो को पानी में झाड़ देती है.
फसल में नमी बनाए रखें
कल्ले फूटने के बाद धान के खेत में नाम-मात्र पानी रखना चाहिए ताकि नमी बनी रहे. इस अवस्था में फसल को अधिक न्यूट्रिशन की आवश्यकता पड़ती है पानी निकालने के बाद खेत में 20 किलोग्राम नाइट्रोजन और 10 किलोग्राम जिंक प्रति एकड़ के हिसाब से डालना चाहिए.