खनौरी बॉर्डर पर धरनारत किसानों के लिए रानियां क्षेत्र से दूध की सेवा भेजी: लखविंदर सिंह औलख
खनौरी बॉर्डर पर धरनारत किसानों के लिए रानियां क्षेत्र से दूध की सेवा भेजी: लखविंदर सिंह औलख
खेत खजाना : सिरसा। भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि किसान अपनी मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए 13 फरवरी से धरने पर हैं। खनोरी, शंभू, डबवाली, रतनपुर (संगरिया) बॉर्डर चार जगहों पर किसानों का धरना चल रहा है। किसानों के लिए लंगर व दूध की सेवाएं निरंतर चल रही हैं। इसी कड़ी में हर शनिवार को भारतीय किसान एकता बीकेई द्वारा गांवों के सहयोग सिरसा से दूध की सेवा खनौरी बॉर्डर पर भेजी जाती है।
बीकेई से सुभाष झोरड़ व हंसराज पचार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को गांव नथोर, बचेर, बणी, मतूवाला, सैंनपाल, डूढियांवाली सादेवाला से दूध इक_ा किया गया जिसमें डुढियांवाली से गिल डेयरी के संचालक सतवंत सिंह गिल ने गांवों से दूध इक_ा करने व उसको ठंडा करने के लिए सहयोग किया। औलख ने बताया कि खनोरी बॉर्डर पर दूध भेजने के लिए गाड़ी की सेवा जत्थेदार बाबा जगतार सिंह (कार सेवा गुरुद्वारा चिल्ला साहिब सिरसा वालों) ने की।
औलख ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि 2 जून को किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रालियों व अन्य साधनों के साथ बड़ी संख्या में खनौरी बॉर्डर पहुंचें । 4 जून को चुनाव के नतीजे आने हैं, देश में सरकार चाहे किसी भी पार्टी की बने, अपनी मांगें लागू करवाने तक किसानों का धरना जारी रहेगा। इस मौके पर धनराज नथोर, रामकुमार बणी, मास्टर अजमेर सिंह सेनपाल, गुरसेवक सिंह, बलबीर सिंह, अजय सहारन, रोहताश बेदा, मास्टर पाली राम, सुभाष झोरड़, पृथ्वी, रघुवीर, जगतार, अजय, महावीर, सुखविंदर सिंह औलख, सुखविंदर धालीवाल, नरेंद्र साहू, पंकज कुमार, प्रदीप, रवि, सुनील बिरडा, सुशील केहरवाला, दिनेश, सुरेंद्र चालिया आदि किसानों ने दूध इक_ा करने की सेवा की।