Motha ghass: धान रोपाई के बाद पनपने लगा है मोथा खरपतवार, तो इस तरीके से करें जड़ से सफाया, होगा अधिक उत्पादन
धान रोपाई के बाद पनपने लगा है मोथा खरपतवार, तो इस तरीके से करें जड़ से सफाया, होगा अधिक उत्पादन
मानसून शुरू हो गया हैऔर धान की रोपाई जोरों पर है रोपाई के बाद दिक्कत आती है इसके खरपतवार हटाने की, अगर समय रहते धान से खरपतवार ना हटाए जाए तो नुकसान की संभावना अधिक हो जाती है धान के पौधों की ग्रोथ भी कम होने लगती है धान से मोथा और अन्य खरपतवार हटाने की पांच ऐसी असर कारक दवाइयां हैं जिसे इस घास का जड़ से सफाया हो सकता है आप इन दवाइयां का कर सकते हैं छिड़काव-
पैडी मिथाइलिन 30% EC- इस दवाई को प्रति हेक्टेयर ढाई लीटर धान रोपाई के बाद छिड़काव करें खरपतवार बढ़ाने की संभावना ने के बराबर होंगी
प्रेटिलाक्लोर 50% EC- इस दवाई का छिड़काव भी आप धान रोपाई के दो से तीन दिन बाद कर सकते हैं इसे प्रति हेक्टेयर मैं डेढ़ लीटर के हिसाब से 600 से 700 ग्राम पानी में मिलाकर छिड़काव करें
ब्यूटीफ्लोर 50% EC- इस दवाई की ढाई लीटर मात्रा को 700 ग्राम पानी में मिलाकर धान रोपाई के तीन से चार दिन बाद छिड़काव कर सकते हैं
ऑक्सीफ्लोरपेन 23.5% EC- इसे भी 500 ग्राम प्रति हेक्टेयर के हिसाब से छिड़काव कर सकते है
पाइरेजोसल्फ रान ईथाइल 10% WP- स्थान रुपए में समय अधिक हो गया है तो 8 से 10 दिन बाद इस दवाई का छिड़काव कर सकते हैं इस कीटनाशक को 200 ग्राम प्रति हेक्टेयर के हिसाब से छिड़काव करें