Home Remedy Method: किसानों को अब अपनी जेब से नहीं खर्चना पड़ेगा एक भी रुपया, घर की सस्ती चीजों से बनाएं कीटनाशक, धान के पौधों में नहीं पड़ेंगे किड़े
किसानों को अब अपनी जेब से नहीं खरीदना पड़ेगा एक भी रुपया, घर की सस्ती चीजों से बनाएं कीटनाशक, धान के पौधों में नहीं पड़ेंगे किड़े
धान की रोपाई के बाद बारी है उन पर कीटनाशकों के छिड़काव की, क्योंकि अगर जल्द ही दवाइयां का छिड़काव नहीं किया जाए तो पौधों में बीमारी लगने की संभावना अधिक हो जाती है इसके लिए घर पर ही तैयार कर सकते हैं ऐसे देसी खतरनाक कीटनाशक जो धान के पौधों की 100% सुरक्षा करें
नीम का तेल एक प्रभावी कीटनाशाक है इसमें अज़ादिराच्टिन नामक यौगिक होता है, जो कीड़ों को दूर रखने में सहायक होता है नीम के तेल को पानी में मिलाकर पौधों पर छिड़काव करने से कीटों की प्रजनन क्षमता कम हो जाती है और पौधे उचित ग्रोथ कर पाते है
धान के पौधों पर छिड़काव के लिए गोमूत्र का प्रयोग कर सकते है इसमें एंटी बेक्टरियल और एंटी फगल गुण होते है इसे प्राचीन समय से फसलो पर छिड़काव के लिए प्रयोग किया जा रहा है यह कीटो को दूर रखता है और मिट्टी की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है गोमूत्र को पानी में मिलाकर फसलों पर छिड़काव करें. इसकी गंध से किट व अन्य रोग पौधों के नजदीक नहीं आएगे