Paddy farming: धान का भूरी चिति रोग! समय रहते इलाज है जरूरी, करे इन असरदार कीटनाशको का छिड़काव, नही होगा फैलाव
Paddy farming: धान का भूरी चिति रोग! समय रहते इलाज है जरूरी, करे इन असरदार कीटनाशको का छिड़काव, नही होगा फैलाव
धान का भूरी चीती रोग, जिसे ब्राउन सपाट भी कहते हैं धान का यह रोग देश के लगभग सभी क्षेत्रों में फैला हुआ है इस रोग को किसान बहुत हल्के में लेते हैं क्योंकि ये शुरुआत में नुकसान नहीं पहुंचता लेकिन अगर इसका प्रकोप बढ़ जाए तो यह धान की बालियों को नुकसान पहुंचता है यह एक बीज जनित रोग है इस रोग के कारण पत्तियां पर गोलाकार भूरे धब्बे बन जाते हैं यह एक फफूंद जनित रोग है
लक्षण
इस रोग के कारण पौधों की पैदावार कम होती है और दाने भी प्रभावित होते हैं क्योंकि इस रोग में पत्तियों पर तीन के आकार के छोटे-छोटे भूरे धब्बे बन जाते हैं जो आगे चलकर ये धब्बे आपस में मिलकर बड़े हो जाते हैं और पत्तियों को सूखा देते हैं
इस रोग की रोकथाम के उपाय
इस रोग के लक्षण दिखाई देने पर इस रोग की रोकथाम के लिए कार्बनडीए जी 50% यूपी का 400 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करना चाहिए।