गिरदावरी सत्यापन के समय लोकेशन की बाध्यता हटाने की मांग पैनडाउन हड़ताल, पटवारियों का एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
Pandown strike demanding removal of location requirement at the time of Girdawari verification, demonstration of Patwaris at SDM office
प्रमुख शासन सचिव को भेजा मांगों का ज्ञापन सूरतगढ़ राजस्थान पटवार संघ के प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत राजस्व पटवारियों ने गिरदावरी सत्यापन के समय लोकेशन की बाध्यता को हटाने सहित 5 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को गिरदावरी का बहिष्कार करते हुए पैनडाउन हड़ताल पर रहे।
पं वहीं, एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर एसडीएम को प्रमुख शासन सचिव के नाम – ज्ञापन सौंपा। इससे पहले पटवारी एसडीएम कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए। यहां संघ के जिलाध्यक्ष रामजीलाल सैन के नेतृत्व में मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और एसडीएम संदीप काकड़ को ज्ञापन सौंपा। इसके बादपटवारी एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे।
संघ के तहसील अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव को भेजे ज्ञापन में लोकेशन बफर 50 के स्थान पर 250 मीटर करने, लोकेशन डिसएबल का ऑप्शन पटवारी स्तर पर करने, पटवारी द्वारा किसान की गिरदावरी सत्यापन करते समय लोकेशन की बाध्यता हटाने, लोकेशन पर जाकर गिरदावरी करते समय महिला पटवारी को विभाग के निर्देशानुसार सुरक्षा उपलब्ध करवाने व एप से कार्य करने की गति को बढ़ाने की मांग की।
बोले गत माह उक्त मांगों पर सहमति होने के 25 दिन बाद भी आदेशों में संशोधन नहीं हुएः संघ ने प्रमुख शासन सचिव को ज्ञापन में अवगत करवाया है कि गत माह उक्त मांगों पर सहमति होने के 25 दिन बाद भी आदेशों में संशोधन नहीं हुए। जबकि संगठन लगातार सरकार से मांग कर रहा है।
प्रदेश में बारिश का दौर जारी है व एप पूरी तरह से काम नहीं कर रहा। गिरदावरी कार्य के संपादन के लिए संशोधन अविलंब करवाए जाए। संशोधन के अभाव में गिरदावरी का कार्य करना संभव नहीं है। पटवार संघ ने निर्णय लिया कि जब तक संशोधन नहीं होता गिरदावरी का कार्य नहीं करेंगे। संघ उपाध्यक्ष गोपाल सोनी, पटवारी कुलदीप सहारण, जय सिंह, सुनीता देवी, पंकज कुमार, प्रियंका, सरुभी, प्रमोद कुमार, बृजमोहन, विकासदीप, हरी सिंह, आकाश, राकेश आलड़िया व वेदप्रकाश सहित अन्य पटवारी धरना-प्रदर्शन में मौजूद थे।