कपास की उत्पादकता बढ़ाने के लिए कीटों पर नियंत्रण जरूरी
Pest control is necessary to increase the productivity of cotton
केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान में उत्तरी भारत में बदलते मौसम को मद्देनजर रखते हुए कपास की उत्पादकता बढ़ाने के लिए पारस्परिक विश्लेषण सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएयू हिसार के कुलपति डा. बी.आर. कंबोज ने की तथा सह-अध्यक्ष के तौर पर केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान, नागपुर के निदेशक डा. वाईजी प्रसाद मौजूद रहे। इस आयोजन में मंच संचालन प्रधान वैज्ञानिक डा. सतीश सैन ने किया।
कार्यक्रम में डा. बीआर कंबोज ने सभी वैज्ञानिकों व अधिकारियों को कपास की उत्पादकता बढ़ाने व भविष्य में सम्भावित सभी प्रकार के कीट एवं रोगों के नियंत्रण के लिए नई-नई खोज व तकनीकों को विकसित करने के लिए प्रेरित किया तथा उनको प्रसार अधिकारियों के माध्यम से किसानों के खेतों तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिए। डा. कम्बोज, ने सूक्ष्म सिंचाई पद्धति व पोषक तत्वों के उचित प्रबंधन के लिए किसानों को प्रेरित करने का आग्रह किया।
प्रधान वैज्ञानिक व अध्यक्ष डा. ऋषि कुमार ने भाग लेने वाले सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों व हित धारकों का स्वागत किया