Rajsthan: राजस्थान के किसान ने बनाया बुल्ट बाइक से मिनी ट्रेक्टर, सड़क पर बुल्ट राजा तो खेतों दमदार ट्रेक्टर
Rajsthan: राजस्थान के किसान ने बनाया बुल्ट बाइक से मिनी ट्रेक्टर, सड़क पर बुल्ट राजा तो खेतों दमदार ट्रेक्टर
खेत खजाना : भारत में टेलेंट की कोई कमी नहीं है । सोशल मीडिया के माध्यम से आए दिन हम किसानों के द्वारा बनाए गए नए नए उपकरण व देसी जुगाड़ देखते रहते है । ऐसा ही कुछ एक राजस्थान के किसान ने कर दिखाया है । किसान ने बुल्ट बाइक से एक शानदार व दमदार मिनी ट्रेक्टर बनाया है । किसान की इस काबिलियत को देख हर कोई हैरान है और किसान को सोशल मीडिया के माध्यम से फूल स्पॉट किया जा रहा है ।
खेत और बागीचे में निराई के लिए बना यह मिनी ट्रेक्टर छोटे किसानों के लिए बड़ा उपयोगी होगा। पावर बिडर श्रेणी में शामिल यह ट्रेक्टर सारे काम करता है जो एक सामान्य ट्रैक्टर कर सकता है। बुलेट, टैंपो व ट्रैक्टर के मिले-जुले स्वरूप वाली यह मशीन महज 1.25 लाख रुपये में तैयार हो जाती है और प्रति घंटा डीजल की खपत भी 800 ग्राम है। यह मिनी ट्रेक्टर पांच क्विंटल तक भार खींच सकता है। किसान ने इसकी शेप बड़ी ही शानदार तरीके से बनाई है ।
यहाँ देखें मिनी ट्रेक्टर का वीडियो
View this post on Instagram